Saturday , January 4 2025

लखनऊ पहुंचा अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश, यात्रा में उमड़ी भारी भीड़

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय दिन में करीब डेढ़ बजे लखनऊ पहुंचे। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी बारिश के बाद भी अस्थि कलश की अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद अस्थि कलश निर्धारित मार्ग से रथ पर भाजपा कार्यालय की ओर रवाना हुआ। इससे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

अस्थि कलश रथ पर राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सवार हैं। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा तथा योगी आदित्यनाथ सरकार के कई मंत्री भी रथ के साथ हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com