उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) यानि पीसीएस जे परीक्षा 2018 को लेकर उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा इस बार 611 रिक्तियों पर सिविल जजों के चयन के लिए होने जा रही है जो अब तक का रिकॉर्ड है। इसमें आवेदन के लिए सितंबर में विज्ञापन जारी हो सकता है। पदों की संख्या अधिक होने के चलते इसमें अभ्यर्थियों की तादाद भी लाखों में होने की संभावना है।
पीसीएस जे परीक्षा 2018 में होगा 611 सिविल जजों का चयन, सितंबर में अावेदन
यूपीपीएससी की ओर से पीसीएस जे की अब तक अधिकतम ढाई सौ पदों के लिए परीक्षा हुई है। पिछले सत्र 2016 की परीक्षा में 218 रिक्तियों पर सिविल जजों का चयन हुआ। इसका परिणाम 2017 में जारी हुआ। इससे पहले 2015 में 197, 2013 में 125 और 2012 में 76 रिक्तियों पर चयन के लिए परीक्षा हुई थी। 2000 से पहले एक सैकड़ा से कम पदों के लिए परीक्षा होती रही है। प्रदेश में सिविल जजों की कमी के मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट और प्रदेश शासन ने इस बार अधिक रिक्तियों की भरपाई का फैसला करते हुए जून में 330 पदों का अधियाचन यूपीपीएससी को भेजा था।