Monday , February 24 2025

शादी के सिर्फ तीन महीने बाद नेहा धूपिया ने दी खुशखबरी, घर में जल्द गूंजेंगी नन्हीं किलकारियां

नेहा धूपिया और अंगद की शादी को अभी सिर्फ तीन महीने ही पूरे हुए हैं और नेहा ने अपने बेबी बंप की तस्वीरें फैंस से साझा कर दी हैं। नेहा ने अपने पति के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी एक तस्वीर के जरिए शेयर की है। इस तस्वीर में नेहा ने ब्लैक कलर का लूज गाउन पहना हुआ है और उनके पति अंगद ने व्हाइट रंग का लूज बैक कैप टी शर्ट पहना है। तस्वीर में दोनों का हाथ नेहा के बेबी बंप पर है। इस तस्वीर पर नेहा ने कैप्शन लिखा है, ‘एक नई शुरुआत… हम तीन’। तस्वीर में दोनों बड़े प्यार से बेबी बंप को थामें नजर आ रहे हैं। मालूम हो इस फोटो के साथ नेहा के राज का भी खुलासा हो गया है।

तो ये है नेहा का राज
नेहा और अंगद की शादी 10 मई को इसी साल हुई थी। दोनों की ऐसे अचानक गुपचुप शादी की खबरें सामने आईं कि फैंस को विश्वास ही नहीं हुआ। फिर कुछ दिनों बाद नेहा के शादी के पहले से ही प्रेग्नेंट होने की खबरें आने लगीं। इन खबरों को लेकर इस कपल ने बहुत ट्रोलिंग झेली है। फिलहाल अंगद ने एक इंटव्यू में इन बातों को सिर्फ एक अफवाह ही बताया था पर अब ये बातें नेहा ने खुद अपने पोस्ट से सच साबित कर दी हैं। नेहा ने अपनी प्रेग्नेंसी का ये राज बहुत छुपाना चाहा पर छुपा न सकीं। वहीं अंगद भी उनका साथ दे रहे हैं। फिलहाल आप यहां देखें नेहा की प्रेग्नेंसी की तस्वीरें…

नेहा-अंगद ने इस तरह की शादी
नेहा और अंगद के रिलेशनशिप के बारे में किसी को कानों कान खबर नहीं मिली और दोनों ने अचानक ही साउथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे में फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी रचाई। दोनों की शादी की खबरें फैंस को तब मिली जब खुद नेहा और अंगद ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर रीती-रिवाजों की तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘मेरी जिंदगी का बेस्ट डिसीजन। आज मैंने अपनी दोस्त से शादी कर ली।’ मालूम हो कि दोनों बचपन से दोस्त थे और फिर उन्होंने अचानक ही शादी कर लोगों के मन में ये सवाल छोड़ दिया कि क्या नेहा प्रेग्नेंट थीं, इसलिए दोनों ने शादी की इतनी जल्दी मचाई थी। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com