नई दिल्ली : नांगलोई के नरेश पार्क इलाके में शनिवार सुबह चार बजे तीन मंजिला फैक्टरी की इमारत में आग लग गई जिस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. सुचना मिलते ही दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची आग को काबू में लिया गया फिलहाल अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी उसके अंदर कोई व्यक्ति था या नहीं.
बताया जा रहा है कि जिस फैक्टरी में आग लगी है उसमे प्लास्टिक के बैग बनाए जाते हैं. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार आग से किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर तो नहीं है लेकिन इस भीषण आग से लाखों का नुकसान हो गया. इसके अलावा अभी तक ये भी नहीं पता चला कि आखिरकार फैक्ट्री में आग लगी कैसे, वही दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वह इस बात का पता कर रहे हैं कि फैक्ट्री में आग लगी कैसे.
हालांकि लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है लेकिन अभी तक इस बात की कोई पुष्टि हो नहीं पाई है. खबरों की माने तो आग लगने की वजह से फैक्टरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal