उन्नाव: भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर प्रकरण में सीबीआई के गवाह यूनुस की मौत के रहस्य से फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट ने पर्दा हटा दिया है। विसरा जांच रिपोर्ट के मुताबिक यूनुस की मौत जहर से नहीं बल्कि बीमारी से हुई है। एसपी ने विसरा जांच रिपोर्ट की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि किशोरी के चाचा की आशंका गलत और गवाह की पत्नी की बात सही निकली है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।
मालूम हो कि विधायक प्रकरण में किशोरी के पिता से मारपीट की घटना के गवाहों में से एक यूनुस की 18 अगस्त को मौत हो गई थी। घर वालों ने उसी दिन उसके शव को दफना दिया था। मौत के तीन दिन बाद पीड़ित किशोरी के चाचा ने यूनुस की मौत के पीछे विधायक की साजिश की आशंका जताते हुए डीएम और एसपी से शिकायत की।