एक तरफ देश के कुछ राज्य पानी की भारी कमी से बून्द -बून्द के लिए तरस रहे है, तो वही कई राज्यों में बारिश भारी तांडव कर रही है। केरल और तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों में भारी तबाही मचाने के बाद बारिश ने अब उत्तर-प्रदेश को अपना निशाना बनाया है।
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर-प्रदेश के कई इलाकों में 5 और 6 सितंबर यानी आज और कल भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने भी राज्य के कई इलाकों में कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने बचाव दल और प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दे दिए है।
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 6 सितंबर तक राज्य में भारी बारिश की वजह से नदियां खतरे के निशान को पार कर सकती हैं। विभाग ने इस बात को गंभीरता से लेने और निचले इलाकों में रहने वालों से खास ऐहतियात बरतने की सलाह भी दी है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का कहर जारी है। बारिश की वजह से यूपी में पिछले 24 घंटों में 16 लोगों की मौत हो चुकि है और लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal