पणजी: गोवा में कांग्रेस ने एक चौकाने वाला दवा किया है। बुधवार को गोवा कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके पास गोवा में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के तीन विधायक लगातार उनके संपर्क में है और इनकी सहायता से राज्य में मनोहर पर्रिकर की अगुआई वाली बीजेपी सरकार को गिराया जा सकता है। 
दरअसल गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता और विधायक दयानंद सोप्ते ने हाल ही में एक सम्मेलन समारोह में यह दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के ये तीनो विधायक कांग्रेस में शामिल होने की बात कर रहे है। हालाँकि उन्होंने इन विधायकों के नाम बताने से इनकार कर दिया है। इस मामले के बाद बीजेपी सरकार ने इस दावे को खारिज कर दिया है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ऐसी बिना सर पैर की बाते कर एक जनता को मूर्ख बना रही है।
विधायक सोप्ते ने इस सम्मलेन में अपनी पार्टी के आकड़े बताते हुए कहा कि अभी कांग्रेस के 40 सदस्यीय सदन में 16 विधायक हैं और यदि बीजेपी के तीनो विधायक भी साथ आ जाते है तो यह संख्या 19 हो जायेगी जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी के मात्र 14 विधायक रह जायेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal