मुंबई: कांग्रेस नेता संजय निरुपम की जुबान हमेशा फिसलती रहती है. कभी स्मृति ईरानी पर दो कौड़ी की महिला जैसी टिप्पणियां करने वाले निरुपम नेे बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी कर दी. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम के कल दिए विवादित बयान के बाद भाजपा ने उन्हें आड़े हाथोंं लिया है. भाजपा की महाराष्ट्र इकाई की प्रवक्ता शाइना एनसी ने निरुपम के बयान के बाद उन्हें ‘‘मानसिक तौर पर विक्षिप्त’’ करार दिया. कल शाम भाजपा नेता शाइना एनसी ने ट्वीट पर इस यह टिप्पणी की.
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘चलो जीते हैं’ को महाराष्ट्र के स्कूलों में दिखाने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया था. मंगेश हडवले की फिल्म ‘चलो जीते हैं’ अगले मंगलवार को महाराष्ट्र के सभी स्कूलों में दिखाई जानी है. करीब आधे घंटे की ये डाक्यूमेंट्री फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी है. इसी फिल्म को स्कूलों में दिखाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संजय निरुपम ने मोदी को लेकर अपशब्द कहे थे.
संजय निरुपम इस तरह के बयानों के लिए हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. निरूपम ने राजनीतिक गरिमा और मर्यादा को दरकिनार करते रहते हैं. प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करते हुए निरूपम ने कहा था, ‘देश के युवाओं को पीएम की डिग्री के बारे में नहीं पता है. जबकि देश के बच्चों को पीएम मोदी पर बनी फिल्म दिखायी जा रही है. जो गलत है. बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहिए.’
इससे पहले भी कांग्रेस के नेता पीएम के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते रहे हैं. कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया था. अय्यर के इस बयान की चौतरफा आलोचना हुई थी, इसके बावजूद कांग्रेस नेता सबक सीखने को तैयार नहीं हैं.
Yet another abnoxious comment by a mentally deranged @sanjaynirupam . May be he forgets that @narendramodi is elected by 125 cr Indians who aren’t “unpad or gavar “. @INCIndia is devoid of ideology and relevant questions . Sure citizens will give a befitting reply in 2019 pic.twitter.com/KUXs9m0Q4z
— Shaina Chudasama Munot (Modi Ka Parivar) (@ShainaNC) September 12, 2018
Intellectuals in BJP should understand the gist behind it and should stop playing the victim card: @sanjaynirupam President, Mumbai Congress pic.twitter.com/SAITSEzbLL
— Mumbai Congress (@INCMumbai) September 12, 2018