पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकियों के चौथे साथी को कश्मीर से दबोचा गया है। वहीं मामले को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। कश्मीर में आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद का एक अन्य सक्रिय सदस्य जालंधर पुलिस के इनपुट पर कश्मीर में गिरफ्तार कर लिया गया है। सोहेल नामक इस युवक को जेएंडके पुलिस ने गिरफ्तार किया है और शुक्रवार को उसको जालंधर पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
जालंधर पुलिस की एक टीम जेएंडके पहुंच चुकी है और वहां की पुलिस को लगातार इनपुट मुहैया करवा रही है। बुधवार को गिरफ्तार तीनों कश्मीरी आतंकी विद्यार्थियों की पूछताछ में सामने आया था कि उनका संपर्क अंसार गजवत उल हिंद के सक्रिय सदस्य सोहेल के साथ था। इसके बाद जालंधर पुलिस ने डीजीपी सुरेश अरोड़ा को जानकारी दी। चंडीगढ़ हेडक्वार्टर की तरफ से जेएंडके पुलिस को आगे कमान दी गई।
इसके बाद जेएंडके पुलिस ने आपरेशन चलाकर सोहेल को काबू कर लिया। सामने आया है कि अंसार गजवत उल हिंद की लोकप्रियता कश्मीरी युवाओं के बीच लगातार बढ़ रही है। अलकायदा समर्थन प्राप्त इस आतंकी संगठन का सरगना मूसा, एकमात्र ऐसा आतंकी है, जिसने 27 साल पुराने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अलगाववादियों का दबदबा खत्म कर दिया है।
आईबी के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, भले ही अंसार गजवत-उल-हिंद का घाटी में बहुत आधार नहीं हो लेकिन गांव और कस्बे में उसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
एनआईए और आर्मी इंटेलिजेंस ने तीनों आतंकियों से की पूछताछ