बागपत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां इलाज कराने आई एक युवती के साथ इमरजेंसी में तैनात वार्ड बॉय और एक संविदा कर्मी ने गैंगरेपकिया. घटना के बाद से दोनों आरोपी मौके से फरार है. अस्पताल में गैंगरेप की खबर के बाद मौके अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की जानकारी के पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस मेडिकल कराकर मामले की तफ्तीश में जुटी है.
गांधी गांव की रहने वाली एक छात्रा लखमीचन्द पटवारी कॉलेद में जीएनएम का कोर्स कर रही है. सोमवार को उसकी अचानक से तबियत खराब हो गई थी. पेट में गर्द की शिकायत के बाद उसे सोमवार दोपहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी बहन भी अस्पताल में उसके साथ ही थी और रात में जिला अस्पताल के वार्ड बॉय दिलशाद और एक संविदा कर्मी ने नशीला इंजेक्शन लगाया.
पीड़िता की बहन का आरोप है कि जब वो चाय लेने के लिए अस्पताल से बाहर गई, उसी दौरान दोनों आरोपियों ने पीड़िता के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. वापस आने पर अपनी बहन को बदहवास हालत में देखकर उसने मौके पर हंगामा खड़ा किया, जिसके बाद मामला सामने आया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अस्पताल में भी भर्ती लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं, इस मामले में जिला अस्पताल के अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. घटना की जांच के लिए पुलिस पीड़ित युवती और अस्पताल में भर्ती मरीजों से पूछताछ कर रही है. वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर केस का खुलासा किया जाएगा.