पश्चिम विहार इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर दो बुजुर्ग सगी बहनों की हत्या कर दी गई। एक बहन का गला घोंटा गया है जबकि दूसरे पर धारदार हथियार से वार किया गया है। शवों की शिनाख्त आशा पाठक (75) और उषा पाठक (78) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ने फ्रेंडली इंट्री ली है। घर का सामान बिखरा मिला है। इसलिए पुलिस को आशंका है कि लूटपाट की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।