बिहार के कटिहार जिले में आज दो समुदायों के बीच तीखी झड़प हो गई, जिले के बरारी थाना अंतर्गत सेमापुर लाइन पार के बरेटा गांव में मंगलवार की रात एक धर्मस्थल पर असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की और उपद्रव किया, साथ ही उपद्रवियों ने धर्मस्थल पर लगी तस्वीरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या मे ग्रामीण मन्दिर परिसर में इकठ्ठा हो गए और हंगामा करने लगे, घटना को लेकर दोनों पक्षो में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ग्रामीण दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया है, साथ ही कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में जमा हो गई है. आपको बता दें कि धर्मस्थल के समीप ही समुदाय विशेष की बस्ती है, बताया जा रहा है कि इन्ही लोगों ने मंदिर को क्षति पहुंचाई है. हालांकि पुलिस मामले कि जांच करने में जुटी हुई है, वहीं दोनों पक्षों के वरिष्ठ लोगों द्वारा समझा-बुझा कर मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal