Sunday , November 24 2024
मंगेश यादव का हुआ फर्जी एनकाउंटर मामले की कराई जाए उच्च स्तरीय जांच: अजय राय

मंगेश यादव का हुआ फर्जी एनकाउंटर मामले की कराई जाए उच्च स्तरीय जांच: अजय राय

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र अगरौरा गांव में सोमवार को पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जनपद सुल्तानपुर एनकाउंटर मामले में मारे गए मंगेश यादव के परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया। हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय राय ने एनकाउंटर को फर्ज़ी बताया और कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

YOU MAY ALSO READ: एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष बने रणधीर सिंह, यह पद ग्रहण करने वाले पहले भारतीय

उन्होंने मांग किया है कि एनकाउंटर पूरी तरह से गलत है, इसकी जांच जैसा परिवार के लोग चाहते हैं वैसे होनी चाहिए। अजय ने कहा कि योगी जी का साफ तौर पर कहना है कि जो उनके साथ चलेगा वह जिंदा रहेगा। गोरखपुर में भी एक उपाध्याय परिवार के बेटे को मरवाया है। मंगेश अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। योगी जी कह रहे हैं कि हमने डकैत को मारा है तो क्या डकैती करने वाला अपने घर पर सोएगा। यदि डकैत होता तो क्या घर में छिपेगा। इसकी जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान जज से कराई जाए। इससे मामला साफ हो और यही परिवार वालों की मांग भी है। यह पूरी तरह से हत्या की गई है, जो भी इनके खिलाफ खड़ा हो रहा है उसकी हत्या कराई जा रही है। इनको लगता है कि जो भी इनके खिलाफ खड़ा हो उसकी हत्या कर दो। जितने भी अपराधी हैं वह सब इस समय भारतीय जनता पार्टी के विधायक मंत्री बने हुए हैं। सरकार की तरफ से दबाव बनाकर अधिकारियों से काम करवाया जा रहा है। जिस एसटीएफ के अधिकारी ने एनकाउंटर किया उसकी पत्नी को महिला आयोग का सदस्य बनाया गया। सरकार पूरी तरीके से अपनी मनमानी चला रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। हमारे पार्टी द्वारा जो भी संभव मदद होगी कराई जाएगी।

इस मामले में दो दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव ने भी मंगेश यादव घर पहुंचकर परिजनों को शांत्वना देते हुए इस पूरे मामले की जांच की मांग की थी। उन्होंने भी योगी सरकार पर आराेप लगाया था कि सरकार जाति देख लोगों को मार रही है। इस सरकार में ज्यादातर यादव और मुस्लिम को निशाना बनाया जा रहा है जबकि क्षत्रिय वर्ग को दूर रखा गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com