Wednesday , May 21 2025
अबूझमाड़ में नक्सल ऑपरेशन के दौरान 26 नक्सली ढेर, भारी गोलीबारी जारी

अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 26 मारे गए, गोलीबारी जारी

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन के तहत नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों की डीआरजी (District Reserve Guard) टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक करीब 26 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हालांकि यह संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षा बलों को इस ऑपरेशन में बड़े नक्सली कमांडरों के मारे जाने का भी इनपुट मिला है, लेकिन अधिकारियों द्वारा आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है।

यह मुठभेड़ नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमाओं पर स्थित अबूझमाड़ के घने जंगलों में हो रही है, जहाँ नक्सली लंबे समय से सक्रिय हैं। इलाके की भौगोलिक स्थिति और संचार व्यवस्था की कठिनाई के बावजूद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को चक्रव्यूह में फँसा दिया है।

बताया जा रहा है कि ऑपरेशन की योजना गुप्त रूप से बनाई गई थी और बीते 48 घंटों से सुरक्षा बलों की कई टुकड़ियाँ जंगल में डेरा डाले हुए थीं। मौके पर ड्रोन, नाइट विजन उपकरण, और गहन निगरानी तकनीकों का प्रयोग किया गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह ऑपरेशन नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साझा प्रयासों का एक महत्वपूर्ण पड़ाव हो सकता है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सली साहित्य भी बरामद होने की उम्मीद है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com