Monday , January 13 2025
गोरखनाथ मंदिर, मकर संक्रांति, खिचड़ी महापर्व, योगी आदित्यनाथ, नेपाल राजपरिवार, गोरखपुर मेला, नाथपंथ परंपरा, Gorakhnath Temple, Makar Sankranti, Khichdi Festival, Yogi Adityanath, Nepal Royal Family, Gorakhpur Fair, Nath Tradition, गोरखनाथ खिचड़ी परंपरा, योगी आदित्यनाथ खिचड़ी भोग, मकर संक्रांति गोरखपुर, श्रद्धालुओं की भीड़, नेपाल राजपरिवार खिचड़ी, Gorakhnath Khichdi Tradition, Yogi Adityanath Bhog, Makar Sankranti Gorakhpur, Devotees Gathering, Nepal Royal Khichdi, #गोरखनाथमंदिर, #मकरसंक्रांति, #खिचड़ीमहापर्व#,योगीआदित्यनाथ, #गोरखपुर, #GorakhnathTemple, #MakarSankranti, #KhichdiFestival, #YogiAdityanath, #Gorakhpur,
गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा

नाथपंथ की परंपरा के अनुसार गोरखनाथ मंदिर में भव्य खिचड़ी महापर्व की तैयारी

गोरखपुर। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर लोकमंगल की कामना करेंगे। नाथपंथ की इस अनूठी परंपरा में लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से जुटेंगे। नेपाल राजपरिवार की खिचड़ी अर्पण की परंपरा भी इस महापर्व की विशेषता है।

नाथपंथ की परंपरा के अनुसार, सूर्य के उत्तरायण होने पर गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा सदियों पुरानी है। मान्यता है कि बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने से सभी मन्नतें पूरी होती हैं। मंगलवार को अरुणोदय के साथ ही यह महापर्व शुरू होगा।

  • योगी आदित्यनाथ का पहला भोग:
    गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ बाबा को खिचड़ी का पहला भोग अर्पित करेंगे। इसके बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
  • नेपाल राजपरिवार की परंपरा:
    योगी आदित्यनाथ के बाद नेपाल राजपरिवार की तरफ से आई खिचड़ी बाबा को अर्पित की जाएगी।

लाखों श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, बिहार, अन्य राज्यों और नेपाल से गोरखपुर पहुंच रहे हैं। सोमवार से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में डेरा डाल दिया है।

गोरखनाथ मंदिर और प्रशासन ने इस महापर्व के लिए विशेष इंतजाम किए हैं:

  • सजावट: मंदिर और मेला परिसर को सतरंगी रोशनी से सजाया गया है।
  • ठहरने की व्यवस्था: मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
  • सुरक्षा: प्रशासन ने रैन बसेरों और मेला परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
  • योगी आदित्यनाथ की देखरेख: मुख्यमंत्री खुद व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।

मकर संक्रांति पर सूर्य के उत्तरायण होने को शुभ माना जाता है। इस अवसर पर खिचड़ी चढ़ाने और दान करने की परंपरा विशेष रूप से महत्व रखती है। गोरखनाथ मंदिर में इस आयोजन को देखने और भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com