Monday , January 13 2025
महाकुंभ 2025, अमृत स्नान, अखाड़ों की शोभायात्रा, नागा संन्यासी, मकर संक्रांति, प्रयागराज, सनातन परंपरा, Mahakumbh 2025, Amrit Snan, Akhara Procession, Naga Sadhus, Makar Sankranti, Prayagraj, Sanatan Tradition,अमृत स्नान की तैयारी, नागा संन्यासियों का श्रृंगार, अखाड़ों की शोभायात्रा, मकर संक्रांति स्नान, मेला प्रशासन की व्यवस्था,Amrit Snan Preparation, Naga Sadhus Decor, Akhara Procession, Makar Sankranti Snan, Fair Administration Arrangements,#महाकुंभ2025 #अमृत_स्नान #नागा_संन्यासी #सनातन_परंपरा #प्रयागराज,,#Mahakumbh2025, #AmritSnan, #NagaSadhus, #SanatanTradition, #Prayagraj,
अमृत स्नान पर अखाड़ों की भव्य शोभायात्रा: नागा संन्यासियों का अनूठा श्रृंगार

महाकुंभ के पहले अमृत स्नान की तैयारी: अखाड़ों में रथ, हाथी, घोड़े सुसज्जित

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ों और प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले अमृत स्नान की पूर्व संध्या पर अखाड़ों में भव्यता और दिव्यता का माहौल है।

नागा संन्यासी अपने परंपरागत श्रृंगार के साथ शोभायात्रा की तैयारी में जुटे हैं। वहीं, मेला प्रशासन ने भी सभी सुरक्षा और सुविधाओं का प्रबंध सुनिश्चित किया है।

महाकुंभ में अमृत स्नान का विशेष महत्व है। सभी अखाड़े अपने क्रम से संगम स्नान करेंगे। इस दौरान:

  • रथ, हाथी और घोड़े: अखाड़ों के पदाधिकारियों के रथ, हाथी और घोड़ों को फूलों और चांदी के हौदों से सजाया जा रहा है।
  • नागा संन्यासी: भस्म रमाए, जटा-जूट सुसज्जित नागा संन्यासी तीर-तलवार, भाले और ढोल-नगाड़ों के साथ इष्ट देव के जयकारे लगाते हुए संगम की ओर बढ़ेंगे।
  • इष्टदेव पूजन: शोभायात्रा से पहले अखाड़ों में मंत्रोच्चार के साथ इष्ट देव का विधि-विधान से पूजन किया जाएगा।

अमृत स्नान की शोभायात्रा रात्रि से ही शुरू हो जाएगी।

  • अखाड़ों के महंत, महामंडलेश्वर और नागा संन्यासी जयकारे लगाते हुए संगम की ओर प्रस्थान करेंगे।
  • शोभायात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों, ध्वजाओं और शस्त्रों की छटा बिखरेगी।
  • संगम में स्नान से पहले सभी अखाड़े परंपरा अनुसार पूजा-अर्चना करेंगे।

मेला प्रशासन ने अमृत स्नान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं:

  • अखाड़ों के मार्ग, स्नान का समय और स्थान निर्धारित किए गए हैं।
  • बैरिकेडिंग और वॉच टॉवर से शोभायात्रा और स्नान की निगरानी की जाएगी।
  • हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमृत स्नान के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी।
  • आईसीसी कंट्रोल रूम: मेला क्षेत्र के सभी थानों और पुलिस कर्मियों को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।

महाकुंभ का पहला अमृत स्नान केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की दिव्यता का प्रतीक है। श्रद्धालु इस महापर्व पर संगम स्नान कर आध्यात्मिक और धार्मिक अनुभव प्राप्त करेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com