बहराइच: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के महसी में हुई घटना के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि माहौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहें ताकि सभी को सुरक्षा की गारंटी मिल सके।
उन्होंने धार्मिक संगठनों के साथ संवाद करने का भी निर्देश दिया ताकि प्रतिमा विसर्जन समय पर और शांतिपूर्ण तरीके से हो सके।
मुख्यमंत्री ने लापरवाह अधिकारियों को भी चिन्हित करने की बात की और कहा कि उनकी लापरवाही की वजह से जो घटना घटी, उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: विसर्जन जुलूस विवाद: मेडिकल कालेज के सामने शव रखकर प्रदर्शन
इस प्रकार, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal