देहरादून। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हिमानी भट्ट बुधवार को भाजपा में शामिल हो गई। पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में हिमानी भट्ट को प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला, महामंत्री नरेश बंसल और मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने सदस्यता दिलाई।
हिमानी भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की होने के कारण हमेशा उनके मन में इस राज्य के लिए कुछ करने की इच्छा रही। उन्होंने कहा कि मुम्बई में रहने के बावजूद उनका उत्तराखण्ड से सम्बंध बना रहा और कला के माध्यम से वे उत्तराखंड में भी सक्रिय रहीं।
उन्होंने भाजपा में आने का कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की नीतियों को बताया। उन्होंने कहा कि राजनीति के माध्यम से सेवा करने के अधिक अवसर मिलते हैं क्योकि राजनीति का आयाम बड़ा है। भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बने हुए 16 साल हो गए लेकिन राज्य का जितना विकास होना चाहिए था उतना नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वे उसे पूरा करेंगी। पार्टी के
महामंत्री नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा की नीतियों से प्रभावित हो कर आज पूरे देश में लोग भाजपा की ओर आकृष्ट हो रहे हैं। हिमानी का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि उनके भाजपा में आने से पार्टी को लाभ होगा।