Wednesday , February 19 2025
यूपी पुलिस हिरासत मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी, गर्भवती महिला केस, मानवाधिकार हनन तस्वीरें, यूपी पुलिस शक्तियों का दुरुपयोग, UP Police detention case, Allahabad High Court remarks, pregnant woman case, human rights violation images, misuse of power by UP Police, इलाहाबाद हाईकोर्ट यूपी पुलिस, यूपी पुलिस फटकार, गर्भवती महिला हिरासत मामला, मानवाधिकार उल्लंघन यूपी, लखनऊ बेंच हाईकोर्ट फैसला, यूपी पुलिस शक्तियों का दुरुपयोग, Allahabad High Court UP Police, UP Police reprimand, pregnant woman detention case, human rights violation UP, Lucknow Bench High Court verdict, UP Police misuse of power,
इलाहाबाद हाईकोर्ट का यूपी पुलिस फटकार

SC के बाद इलाहाबाद HC ने यूपी पुलिस को लगाई फटकार

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के बाद अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सख्त रुख अपनाया है। यह मामला एक गर्भवती महिला और उसके दो वर्षीय बच्चे को छह घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखने का है।

महिला के परिवार ने अपहरण के एक मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला और उसके बच्चे को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया, लेकिन उन्हें छह घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इसे अवैध करार देते हुए पुलिस की कड़ी आलोचना की।

हाईकोर्ट ने इस मामले को “शक्तियों का दुरुपयोग और यातना” बताया। कोर्ट ने कहा कि पुलिस का यह रवैया मानवाधिकारों का उल्लंघन है और किसी भी कानून व्यवस्था के तहत इसे सही नहीं ठहराया जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट ने भी इसी मामले में यूपी पुलिस को फटकार लगाई थी और इसे न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग बताया था।

यह मामला न केवल यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है, बल्कि मानवाधिकारों के हनन का गंभीर मुद्दा भी बन गया है। कोर्ट ने पुलिस को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने और संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com