आगरा: किसानों के अपमान और महात्मा गांधी पर दिए गए बयान को लेकर अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ वाद दायर किया गया है।
यह मामला आगरा की स्पेशल MP/MLA कोर्ट में राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा द्वारा दायर किया गया।
कोर्ट ने कंगना रनौत के पते पर नोटिस जारी करते हुए उन्हें 28 नवंबर को अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है। इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश अनुज की अदालत में होगी।
मामले के अनुसार, लाखों किसान जब दिल्ली बॉर्डर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और अन्य मांगों को लेकर धरना दे रहे थे, उस समय कंगना रनौत पर किसानों के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इस विवादित टिप्पणी के खिलाफ वकील रमाशंकर शर्मा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
इस वाद में महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी को भी शामिल किया गया है। अगली सुनवाई 28 नवंबर को निर्धारित की गई है।
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
		
		 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					