नई दिल्ली। एयर इंडिया की एक फ्लाइट को तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सांसद ने फ्लाइट में हंगामा किया। टीएमसी सांसद दोला सेन ने सुरक्षा जांच में सहयोग नहीं किया जिसकी वजह से फ्लाइट 30 मिनट की देरी से उड़ी।
यह फ्लाइट दिल्ली से कोलकाता जा रही थी। एयरलाइन के स्टाफ ने सांसद की मां जो कि सीनियर सिटीजन की सीट पर थीं उनको आपातकाल की सीट से हटाकर कहीं और बैठाने को कहा था। लेकिन सांसद ने मना कर दिया।
गौरतलब है कि एयर इंडिया के विमान से यात्रा के दौरान केबिन क्रू मेंबर को शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने चप्पलों से पिटाई कर दी थी।
क्रू मेंबर से मारपीट के बाद एयर इंडिया ने शिवसेना के सांसद को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है। घटना के बाद पीड़ित कर्मचारी और एयर इंडिया की ओर से सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एयर इंडिया ने सांसद को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal