Wednesday , February 19 2025
कांग्रेस का प्रदर्शन, यूपी कानून व्यवस्था, खाद की काला बाजारी, किसान आंदोलन उत्तर प्रदेश, अजय राय बयान, यूपी महंगाई विरोध प्रदर्शन, बेरोजगारी मुद्दे, योगी सरकार आलोचना, कांग्रेस आंदोलन खबर, Congress protest Uttar Pradesh, Ajay Rai statement, UP law and order, fertilizer black marketing, farmer agitation news, unemployment in UP, inflation protest Uttar Pradesh, Yogi government criticism, Congress movement news, अजय राय किसान, कांग्रेस यूपी प्रदर्शन, खाद काला बाजारी खबर, महंगाई यूपी सरकार, बेरोजगारी मुद्दे उत्तर प्रदेश, योगी सरकार पर सवाल, यूपी कांग्रेस आंदोलन, Ajay Rai farmers, Congress UP protest, fertilizer black market news, inflation in UP government, unemployment issues Uttar Pradesh, Yogi government under question, UP Congress movement,
मायावती पर अजय राय का तंज

अजय राय का आरोप: यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त, जनता परेशान

लखनऊ : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और खाद की काला बाजारी चरम पर है। अजय राय ने आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, और राज्य की कंपनियों का ‘गुजरातीकरण’ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “महंगाई और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार चुप है। जनता हर तरफ से परेशान है क्योंकि सरकार उन्हें भ्रमित करने में लगी है।”

कांग्रेस ने ऐलान किया है कि इन सभी मुद्दों को लेकर वह कल सड़क पर प्रदर्शन करेगी। अजय राय के इस बयान को राजनीतिक हलकों में गंभीरता से लिया जा रहा है, क्योंकि इससे राज्य में विपक्ष के आंदोलन को और धार मिल सकती है।

  • किसानों को उचित मूल्य दिलाने की मांग
  • खाद की काला बाजारी पर रोक
  • कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की आवश्यकता
  • महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा

सरकार की प्रतिक्रिया:
सरकार की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com