मुंबई। केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले से बॉलीवुड भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हाल ही में अजय देवगन की नई फिल्म बादशाहों की शूटिंग इसी वजह से कैंसिल करनी पड़ी, क्योंकि निर्माताओं के पास शूटिंग के खर्चों के लिए कैश नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार, अजय की सलाह पर ही फिल्म की शटिंग कैंसिल करने का फैसला हुआ। अजय ने वादा किया है कि वे फिल्म के लिए जल्दी ही तारीख देंगे और आगे भी एडजस्ट करेंगे।
मिलन लथूरिया के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म में अजय के साथ इमरान हाश्मी भी काम कर रहे हैं।मिलन ने पहले इन दोनों के साथ वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में काम कर चुके हैं। बादशाहों की हीरोइनों के नाम अभी तय नहीं हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal