Saturday , November 23 2024
अजित पवार

बारामती में अजीत पवार की वापसी, नाती युगेंद्र को पीछे छोड़ा।

बारामती, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के बारामती विधानसभा क्षेत्र में दिलचस्प सियासी मुकाबला देखने को मिल रहा है। शरद पवार के परिवार की पारंपरिक सीट पर इस बार उनके भतीजे अजीत पवार और नाती युगेंद्र पवार के बीच चुनावी जंग है।

शुरुआती रुझानों में पोस्टल बैलेट की गिनती के दौरान अजीत पवार पीछे चल रहे थे, लेकिन जैसे ही मुख्य मतगणना शुरू हुई, उन्होंने शानदार वापसी की। अब तक के आंकड़ों के अनुसार, अजीत पवार ने 4212 मतों की बढ़त बना ली है।

बारामती सीट पर परिवार के मतभेदों ने इस बार चुनाव को दिलचस्प बना दिया था। शरद पवार ने अपने नाती युगेंद्र पवार को प्रत्याशी बनाकर अजीत पवार के खिलाफ मैदान में उतारा था। लेकिन अजीत पवार, जो इस सीट से कई बार विधायक रह चुके हैं, ने अपने अनुभव और जनाधार के दम पर वापसी की है।

विश्लेषण:

बारामती पवार परिवार की सियासी धुरी रही है।

अजीत पवार की बढ़त से यह संकेत मिलता है कि परिवार के मतभेदों के बावजूद उनका राजनीतिक आधार मजबूत है।

यह चुनाव न केवल पवार परिवार की अंदरूनी राजनीति को दर्शाता है, बल्कि महाराष्ट्र की सियासत में भी इसका दूरगामी प्रभाव हो सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com