Friday , January 3 2025
अजित पवार संपत्ति, बेनामी संपत्ति मामला, आयकर विभाग ट्रिब्यूनल, जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री, भाजपा क्लीन चिट, कांग्रेस प्रतिक्रिया, महाराष्ट्र राजनीति, Ajit Pawar assets, benami property case, IT tribunal decision, BJP clean chit, Congress reaction, Maharashtra politics, आयकर छापेमारी, पवार परिवार संपत्ति, EOW जांच, बेनामी कानून, Income Tax raid, Pawar family properties, EOW probe, Benami law
अजीत पवार को बड़ी राहत

अजित पवार की ₹1,000 करोड़ की जब्त संपत्ति होगी रिलीज

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री अजित पवार को आयकर विभाग ट्रिब्यूनल से बड़ी राहत मिली है। ट्रिब्यूनल ने ₹1,000 करोड़ से अधिक की जब्त संपत्ति को रिलीज करने का आदेश दिया। यह फैसला 2021 में आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी के बाद जब्त की गई संपत्तियों के संदर्भ में आया है।

अक्टूबर 2021 को आयकर विभाग ने अजित पवार और उनके परिवार की संपत्तियों पर छापेमारी कर उन्हें बेनामी लेनदेन के तहत सीज कर लिया था। इनमें जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री, दक्षिण दिल्ली का फ्लैट, गोवा का रिसॉर्ट, और महाराष्ट्र में 27 जमीनें शामिल थीं।

आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने कहा कि पेश किए गए दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की अनियमितता का प्रमाण नहीं मिला। सभी लेनदेन बैंकिंग सिस्टम के माध्यम से किए गए हैं, और बेनामी लेन-देन के आरोप सिद्ध नहीं हो सके।

1. जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री (400 करोड़)

2. साउथ दिल्ली का फ्लैट (20 करोड़)

3. गोवा का ‘निलय’ रिसॉर्ट (250 करोड़)

4. पार्थ पवार का ऑफिस (25 करोड़)

5. महाराष्ट्र की 27 अलग-अलग जगहों की जमीन

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, “भाजपा से जुड़ने के बाद क्लीन चिट मिलना कोई नई बात नहीं है। यह भारतीय राजनीति का एक पैटर्न बन चुका है।”

चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, अजित पवार की कुल नेटवर्थ ₹124 करोड़ है। उनके पास तीन गाड़ियां, ₹14 लाख नकद, और विभिन्न खातों में ₹6.81 करोड़ जमा हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com