कालपी जालौन: पुलिस प्रशासन में हुए फेरबदल के तहत कालपी सर्कल के पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर अवधेश कुमार सिंह की नियुक्ति की गई है। जब कि 2 वर्षो तक कालपी निवर्तमान क्षेत्राधिकारी रहे देवेंद्र कुमार पचौरी को पुलिस लाइन मुख्यालय समेत कई विभागीय पटलों का दायित्व सौंपा गया।
कालपी का दायित्व संभालेंगे ए के सिंह
विदित हो कि करीब 8 वर्ष पहले कालपी कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के तौर पर अवधेश कुमार सिंह तैनात रह चुके हैं।
प्रोन्नति के बाद अब सी ओ कालपी के रूप मे अवधेश कुमार सिंह पुनः क्षेत्राधिकारी कालपी बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने उनका तबादला कालपी सर्कल के क्षेत्राधिकारी के पद पर कर दिया है अब नए क्षेत्राधिकारी ए के सिंह होंगे कालपी सर्किल के, कालपी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को नये सीओ अवधेश कुमार सिंह को पूर्ण जानकारी हैं।
also read:दुर्गम हिमालयी इलाके में फंसे चुनाव आयुक्त को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया!
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal