Wednesday , December 25 2024
अखिलेश यादव बयान, अमित शाह विवाद, अंबेडकर पर बयान, सुबोध राम का बयान, लखनऊ विरोध प्रदर्शन, बाबा साहब राजनीति, अखिलेश यादव बच्चे हैं, राहुल गांधी आलोचना, बसपा नेता बयान, यूपी राजनीति, Akhilesh Yadav statement, Amit Shah controversy, Ambedkar remarks, Subodh Ram statement, Lucknow protests, Babasaheb politics, Akhilesh Yadav called immature, Rahul Gandhi criticism, BSP leader comments, UP politics, अखिलेश यादव अमित शाह विवाद, अंबेडकर पर बयान, लखनऊ प्रदर्शन, बाबा साहब पर राजनीति, यूपी चुनावी बयानबाजी, बसपा नेता सुबोध राम, Akhilesh Yadav Amit Shah row, Ambedkar statement protest, Lucknow demonstration, Babasaheb political debate, UP election remarks, BSP leader Subodh Ram, #अखिलेश_यादव, #अमित_शाह, #अंबेडकर, #लखनऊ_प्रदर्शन, #बसपा_नेता, #बाबा_साहब_राजनीति, #यूपी_चुनाव #AkhileshYadav, #AmitShah, #Ambedkar, #LucknowProtests, #BSPLLeader, #BabasahebPolitics, #UPElections
बसपा नेता सुबोध राम

अखिलेश बच्चे हैं, उनके मुंह से कुछ भी निकल जाता है” – पूर्व MLC सुबोध राम

लखनऊ। अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर कथित रूप से दिए गए बयान पर देशभर में राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। लखनऊ में विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व बसपा MLC सुबोध राम ने अमित शाह से माफी मांगने की मांग की। सुबोध राम ने कहा, “अमित शाह को अंबेडकर के खिलाफ ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। इससे बाबा साहब का अपमान हुआ है, और यह समाज के लिए अस्वीकार्य है।”

सुबोध राम ने विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा, “अखिलेश यादव बच्चे हैं, उनके मुंह से कुछ भी निकल जाता है। राहुल गांधी और अखिलेश का रवैया भी बाबा साहब के प्रति ठीक नहीं रहा है। ये लोग बाबा साहब को कभी नहीं मानते।”

लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह के बयान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अंबेडकर पर बयानबाजी किसी भी राजनीतिक दल के लिए आत्मघाती हो सकती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे बयान चुनावी माहौल में नई राजनीतिक बहस को जन्म दे सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com