“अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान के खिलाफ लखनऊ में प्रदर्शन। पूर्व बसपा MLC सुबोध राम ने अमित शाह से माफी की मांग की। साथ ही अखिलेश यादव को बताया ‘बच्चा’, कहा- राहुल-अखिलेश का रवैया बाबा साहब के प्रति ठीक नहीं।”
लखनऊ। अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर कथित रूप से दिए गए बयान पर देशभर में राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। लखनऊ में विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व बसपा MLC सुबोध राम ने अमित शाह से माफी मांगने की मांग की। सुबोध राम ने कहा, “अमित शाह को अंबेडकर के खिलाफ ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। इससे बाबा साहब का अपमान हुआ है, और यह समाज के लिए अस्वीकार्य है।”
अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर भी निशाना
सुबोध राम ने विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा, “अखिलेश यादव बच्चे हैं, उनके मुंह से कुछ भी निकल जाता है। राहुल गांधी और अखिलेश का रवैया भी बाबा साहब के प्रति ठीक नहीं रहा है। ये लोग बाबा साहब को कभी नहीं मानते।”
प्रदर्शन और राजनीतिक माहौल
लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह के बयान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अंबेडकर पर बयानबाजी किसी भी राजनीतिक दल के लिए आत्मघाती हो सकती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे बयान चुनावी माहौल में नई राजनीतिक बहस को जन्म दे सकते हैं।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal