रायबरेली। जिले के ऊंचाहार तहसील गांव सुदामापुर निवासी शिक्षक सुनील कुमार और उनकी पत्नी पूनम भारती समेत दो बच्चियों का अंतिम संस्कार दोपहर को गंगा गोला तट पर किया गया। घर से लेकर घाट तक ग्रामीणों की लंबी कतार लगी रही।
अश्रुपूरित नेत्रों से परिवार और ग्रामीणों ने चारों लोगों को अंतिम विदाई दी। माहौल पूरी तरह गमगीन है। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद दिखे। बड़ी संख्या में पुलिस लगाई कि कहीं कोई भी अनहोनी न होने पाए, उसके लिए सुरक्षा को देखते हुए कड़ी सतर्कता बरती गई।
बता दें कि सुदामापुर गांव के ही दलित मजदूर राम गुलाम का बेटा शिक्षक सुनील कुमार अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना अंतर्गत पनहोना सीएस विद्यालय में तैनात था। पत्नी व दो बच्चियों समेत वहीं अहोरवा भवानी मंदिर के निकट किराए के माकन पर रहता था।
बीती 3 अक्टूबर की शाम शिक्षक की पत्नी पूनम भारती का प्रेमी अपराधी चंदन वर्मा ने कमरे पर जाकर चारों लोगों पर बरबस गोलियों बरसा कर वीभत्स घटना को अंजाम दे दिया और नवरात्र के पहले दिन ही पति पत्नी व दो मासूम बच्चियों की निर्मम हत्या के बाद हत्यारा चंदन वहां से भाग निकला था। इस खबर से समूचे प्रदेश में खलबली सी मच गई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal