Tuesday , December 24 2024
योगीजी झूठ, अजय राय बयान, डॉ. अम्बेडकर सम्मान, कांग्रेस और अंबेडकर, अमित शाह इस्तीफा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस, भारतीय राजनीति, दलित सम्मान, हिन्दू कोड बिल, संविधान विरोधी बयान, Yogi Adityanath lies, Ajay Rai statement, Congress respect Ambedkar, Amit Shah resignation, Dalit issues in UP, Hindu Code Bill, Constitutional respect, Political controversy India, Political accountability,अजय राय बयान, योगीजी झूठ बोलते हैं, कांग्रेस और अंबेडकर, अंबेडकर का सम्मान, डॉ. अम्बेडकर हिन्दू कोड बिल, UP राजनीति, अमित शाह माफ़ी मांगें, भारत का संविधान, BJP और कांग्रेस बयान, Congress respect Ambedkar, Ajay Rai speech, Yogi Adityanath lies, Political statement India, Amit Shah apology, Dalit issues in UP, Hindu Code Bill controversy, Indian political news,#अजयराय, #योगीजी, #अमितशाह, #कांग्रेस, #डॉअम्बेडकर, #दलितसमाज, #संविधान, #पार्टीराजनीति, #सत्य, #हिंदूकोडबिल, #UPराजनीति, #भारत, #संविधानसम्मान, #राजनीतिकविवाद
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

“अमित शाह जी को इस्तीफ़ा देना होगा और देश से माफ़ी माँगनी होगी” – अजय राय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए ताजे बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें योगीजी ने कांग्रेस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया था। राय ने इसे एक सफेद झूठ करार देते हुए कहा कि यह बयान इतिहास और सच के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और योगीजी का यह प्रयास केवल झूठ फैलाने और कांग्रेस की छवि को खराब करने का है। राय ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की और कहा कि डॉ. अंबेडकर के सम्मान में किए गए अपमान के लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस नेता ने योगीजी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए, जिसमें उनके शासनकाल में दलितों के खिलाफ बढ़ते अपराध और दलितों के अपमान की घटनाओं का उल्लेख किया गया। राय ने यह भी बताया कि कांग्रेस ने हमेशा डॉ. अंबेडकर का सम्मान किया है और उनके योगदान को कभी नकारा नहीं किया। राय के मुताबिक, भाजपा और योगीजी का यह बयान केवल राजनीतिक खेल है, जिसका उद्देश्य सच को दबाना और झूठ फैलाना है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की है। राय ने योगीजी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि योगीजी का बयान, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया, पूरी तरह से गलत और निराधार है। राय ने इसे एक “सफेद झूठ” करार दिया और कहा कि इससे ज्यादा झूठ कुछ नहीं हो सकता।

अजय राय ने गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी की भी आलोचना की, जिसमें उन्होंने डॉ. अंबेडकर का अपमान किया था। राय ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि शाह ने अंबेडकर के योगदान को नकारा और उनकी भूमिका को घटित करने की कोशिश की। उन्होंने अमित शाह से इस्तीफा देने और देश से माफी मांगने की मांग की।

अजय राय ने विस्तार से यह बताया कि कांग्रेस ने हमेशा डॉ. अंबेडकर का सम्मान किया है। उनका कहना था कि डॉ. अंबेडकर को संविधान सभा में लाने का निर्णय पं. नेहरू और सरदार पटेल ने लिया था, और यह सच है कि डॉ. अंबेडकर को कानून मंत्री बनाए जाने के बाद उन्होंने हिन्दू कोड बिल पेश किया, जिसका भारी विरोध हिंदू महासभा, आरएसएस और रामराज्य परिषद जैसे हिंदूवादी संगठनों से हुआ था। राय ने यह भी बताया कि डॉ. अंबेडकर के खिलाफ विरोध करने वाले वही संगठन आज योगीजी और उनकी पार्टी का समर्थन करते हैं।

अजय राय ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का बयान केवल राजनीति के तहत दिया गया है और यह देश के इतिहास और अंबेडकर जी के योगदान को नकारने का प्रयास है। राय ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान को आकार दिया और उनके योगदान को नकारना न केवल राजनीतिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी गलत है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस हमेशा डॉ. अंबेडकर के विचारों का सम्मान करती रही है और भविष्य में भी ऐसा करती रहेगी।

अजय राय ने योगीजी पर हमला करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में दलितों के खिलाफ अपराध बढ़े हैं। राय ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि दलितों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव में वृद्धि हुई है, लेकिन योगीजी और उनकी पार्टी ने कभी भी इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। राय ने योगीजी की आलोचना करते हुए कहा कि उनके नेताओं द्वारा दलितों को घोड़ी चढ़ने से रोकने और अपमानित करने जैसी घटनाएं चुपचाप की जाती हैं।

अजय राय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा डॉ. अंबेडकर के योगदान का सम्मान करती है और भविष्य में भी ऐसा करती रहेगी। उन्होंने योगीजी और उनकी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झूठ बोलने और सच को दबाने की इस कोशिश का कोई लाभ नहीं होगा। राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंबेडकर के विचारों और उनके योगदान को हमेशा सम्मान देती रहेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com