लखनऊ। समाजवादी पार्टी में चल रही अंतर्कलह के बीच प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव आज रालोद के चीफ अजित सिंह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर शिवपाल यादव के साथ उनके बेटे आदित्य यादव भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम अजित जी को केवल 5 नंवबर को होने वाले रजत जयंती समारोह का निमंत्रण देने आए थे। शिवपाल व अजित सिंह की इस बैठक के बाद उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं।
सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि हम लोहियावादी और चरणसिंहवादी को एक साथ करने की कोशिशें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ये साथ हों। शिवपाल यादव ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में भाजपा को अपना पैर जमाने नहीं दे सकते हैं।
राष्ट्रीय लोक दल के चीफ अजित सिंह ने कहा कि उन्हें शिवपाल जी ने रजत जयंती समारोह के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें वे शामिल होंगे। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि 5 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम के बारे हमारी बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे राजनीतिक और पारिवारिक संबंध भी हैं।