लखनऊ। सपा में पिता-पुत्र की लड़ाई के लिए प्रो. रामगोपाल को जिम्मेदार ठहराने के बाद अब मुलायम सिंह यादव ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को चिट्ठी लिखी है।
इसमें उन्होंने रामगोपाल को पार्टी से निष्कासित करने और राज्य सभा में पार्टी के नेता पद से हटाये जाने के बारे में जानकारी दी है।
मुलायम ने अपनी चिट्ठी में गुजारिश की है कि रामगोपाल को पार्टी से निष्कासित किये जाने को ध्यान में रखते हुए उन्हें पिछली सीट पर स्थानान्तरित किया जाए। मौजूदा समय में रामगोपाल सदन में अगली कतार में बसपा अध्यक्ष मायावती के पास की सीट पर बैठते हैं। अब मुलायम के इस पत्र के बाद पूरे मामले की जांच परख की जायेगी, जिसके आधार पर सभापति अंसारी निर्णय लेंगे।
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने अपने चचेरे भाई रामगोपाल को 30 दिसम्बर 2016 को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का दावा किया है। इस आधार पर उनकी ओर से कहा जा रहा है कि अब रामगोपाल राज्य सभा में पार्टी के नेता नहीं हैं।
मुलायम की ओर से रामगोपाल की जगह दूसरे नेता को यह जिम्मेदारी सौंपने का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं उन्होंने सोमवार को भी पिता-पुत्र के झगड़े के लिए रामगोपाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति है, जो मतभेद करा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal