Saturday , January 4 2025
पूजा स्थल कानून, सुप्रीम कोर्ट में याचिका, असदुद्दीन ओवैसी, मस्जिद मंदिर विवाद, पूजा स्थल अधिनियम 1991, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, धार्मिक स्थल विवाद, कानून और न्याय, Worship Places Act 1991, Supreme Court hearing, Asaduddin Owaisi, mosque temple dispute, Place of Worship Act, religious site ownership, legal dispute India, पूजा स्थल कानून सुप्रीम कोर्ट, ओवैसी याचिका, मस्जिद मंदिर दावा, धार्मिक स्थल कानून 1991, सुप्रीम कोर्ट में पूजा स्थल विवाद, Supreme Court Worship Act, Owaisi petition, mosque temple claim, Religious Sites Law 1991, Supreme Court on worship disputes, #पूजास्थलकानून, #सुप्रीमकोर्ट, #ओवैसीयाचिका, #धार्मिकविवाद, #WorshipAct1991, #SupremeCourt, #OwaisiPetition, #TempleMosqueDispute,
असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने पूजा स्थल अधिनियम 1991 लागू करने की मांग की

नई दिल्ली। देश में धार्मिक स्थलों के स्वामित्व को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कई मस्जिदों को मंदिर होने का दावा किया जा रहा है। इस पृष्ठभूमि में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 1991 के पूजा स्थल अधिनियम (Worship Places Act, 1991) को लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

यह कानून यह सुनिश्चित करता है कि 15 अगस्त 1947 को धार्मिक स्थलों की जो स्थिति थी, उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। हालांकि, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हुए फैसले को इस अधिनियम से अलग रखा गया था।

ओवैसी ने अपनी याचिका में आग्रह किया है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को इस कानून को सख्ती से लागू करने के निर्देश दे। उनका मानना है कि इस अधिनियम का सही तरीके से क्रियान्वयन होने से धार्मिक स्थलों को लेकर चल रहे विवादों को रोका जा सकेगा।

सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई कल निर्धारित की गई है। यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वर्तमान में कई स्थानों पर धार्मिक स्थलों के स्वामित्व पर विवाद सामने आ रहे हैं। ओवैसी ने इस मुद्दे को संवैधानिक और सामाजिक संतुलन के नजरिए से उठाया है।

देश की राजनीति और सामाजिक ताने-बाने पर इस फैसले का व्यापक प्रभाव पड़ सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com