Friday , January 10 2025
आत्मदाह का प्रयास, लखनऊ आत्मदाह, विधानसभा के पास आत्मदाह, लखनऊ पुलिस कार्रवाई, राजकमल आत्मदाह, परिवार आत्मदाह लखनऊ, शहंशाह गोली कांड, लखनऊ आत्मदाह प्रयास, राजकमल जमानत,Suicide Attempt Lucknow, Assembly Suicide Attempt, Family Suicide Attempt, Lucknow Police Action, Rajkamal Suicide Attempt, Shahanshah Shooting Case, Rajkamal Bail, Lucknow Assembly Incident, आत्मदाह लखनऊ विधानसभा, राजकमल आत्मदाह प्रयास, लखनऊ पुलिस ने पकड़ा, आत्मदाह के कारण, लखनऊ घटना,Suicide Attempt Lucknow Assembly, Rajkamal Suicide Attempt, Suicide Attempt Reason, Lucknow Police Prevent Suicide, Assembly Incident,#SuicideAttempt, #Lucknow, #AssemblyIncident, #Rajkamal, #SuicidePrevention, #LucknowNews, #PoliceAction, #ShahanshahShooting, #FamilyCrisis, #RajkamalBail,
लखनऊ विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास (फाइल फोटो )

लखनऊ विधानसभा के पास आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने समय रहते बचाई जान

लखनऊ : लखनऊ में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जब एक परिवार ने विधानसभा के पास आत्मदाह करने का प्रयास किया। पति-पत्नी अपने तीन छोटे बच्चों के साथ 5 लीटर पेट्रोल लेकर पहुंचे और खुद को आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, विधानसभा के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते उन्हें पकड़ लिया और आत्मदाह की इस कोशिश को नाकाम कर दिया।

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि वे बेहद परेशान और दुखी हैं। पति राजकमल, जो कि खुद आत्मदाह का प्रयास कर रहे थे, ने बताया कि उनका जमीन विवाद शहंशाह नामक व्यक्ति से था, जिसके चलते उनके जीवन में तनाव और समस्याएं बढ़ गई थीं। इस मामले में राजकमल को चार दिन पहले ही जमानत पर रिहा किया गया था।

इससे पहले, 9 जनवरी 2024 को राजकमल ने शहंशाह को गोली मारी थी और इस अपराध में उसका पत्नी भी शामिल थी। इस घटना के बाद राजकमल को गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया असलहा भी बरामद हुआ था। पुलिस की छानबीन में यह भी सामने आया कि राजकमल ने जमानत पाने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया था।

राजकमल की परेशानी का कारण उसका जमीन विवाद था, जो उसकी पत्नी के साथ उसके जीवन को परेशान कर रहा था। परिवार की हालत इतनी बुरी हो गई थी कि उन्होंने आत्मदाह का कदम उठाया, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की और परिवार को बचा लिया। इस घटना के बाद इलाके में हलचल मच गई और लोग इस परिवार की स्थिति पर चिंता जाहिर कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com