Friday , January 10 2025
सीएम योगी, भू माफिया, प्रयागराज भूमि कब्जा, कमला बहुगुणा प्रतिमा, महाकुम्भ आयोजन, यूपी सरकार, योगी आदित्यनाथ, प्रयागराज, स्वतंत्रता सेनानी कमला बहुगुणा, महाकुम्भ 2025, CM Yogi, Land Mafia, Prayagraj Land Grab, Kamla Bahuguna Statue, Kumbh Mela 2025, UP Government, Yogi Adityanath, Prayagraj, Freedom Fighter Kamla Bahuguna, Kumbh Mela,सीएम योगी, भू माफिया चेतावनी, कमला बहुगुणा प्रतिमा, महाकुम्भ आयोजन, प्रयागराज भूमि कब्जा, स्वतंत्रता सेनानी कमला बहुगुणा, CM Yogi, Land Mafia Warning, Kamla Bahuguna Statue, Kumbh Mela Event, Prayagraj Land Grab, Freedom Fighter Kamla Bahuguna,#CMYogi, #LandMafia, #Prayagraj, #KamlaBahuguna, #KumbhMela2025, #UYGovt, #YogiAdityanath, #UPPolice, #PrayagrajDevelopment, #FreedomFighter, #MahaKumbh, #PrayagrajLand,
प्रयागराज में कब्जाई गई जमीन जल्द खाली करनी होगी

सीएम योगी ने भू माफिया को चेतावनी दी, कहा- प्रयागराज में कब्जाई गई जमीन जल्द खाली करनी होगी

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें हेमवती नंदन बहुगुणा और कमला बहुगुणा दोनों की प्रतिमाओं का अनावरण करने का अवसर मिला।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कमला बहुगुणा की प्रतिमा का किया अनावरण

सीएम योगी ने इस अवसर पर भू माफिया पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रयागराज में जो सैकड़ों एकड़ भूमि पर कब्जा किया गया है, उसे अंततः खाली करना ही पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सीएम ने कहा, “प्रयागराज में भूमाफिया ने जो कब्जा किया है, वह कभी न कभी खाली होगा।

सीएम योगी ने महाकुम्भ के आयोजन की महत्ता पर भी बात की। उन्होंने कहा, “अयोध्या के लिए जो भाव था, वही आज महाकुम्भ के लिए है। प्रयाग एक पवित्र स्थान है, जहां न केवल मनुष्य, बल्कि पवित्र आत्माएं भी पहुंचती हैं।” इसके साथ ही उन्होंने महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के उत्साह को भी सराहा।

सीएम योगी ने कमला बहुगुणा के संघर्ष और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने बताया कि कमला बहुगुणा ने बचपन में ही ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया और देश की आज़ादी के लिए संघर्ष किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने बहुगुणा परिवार के योगदान को भी सराहा, विशेष रूप से हेमवती नंदन बहुगुणा की सादगी और निष्ठा को।

इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित थे। मंच संचालन पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com