बलिया। ख़बर यूपी के बलिया में कमीशन खोरी की बातचीत का ग्राम प्रधान और एडीओ पंचायत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रधान ने इस ऑडियो की पुष्टि करते हुए अधिकारियों पर कमीशन मांगने का आरोप लगया है।


बेलहरी ब्लॉक के बजरहाँ गांव के ग्राम प्रधान वीर बहादुर यादव ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि हमारे ग्राम पंचायत में एक साल से विकास कार्य बाधित है। मेरे द्वारा बार-बार लिखित शिकायत देने के बावजूद भी उच्चाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।
पूर्व में हुई मारपीट को लेकर डीएम को शिकायती पत्र में कहा है कि गांव में कराए गए विकास कार्य के भुगतान के लिए सचिव से निवेदन करने के बावजूद भी 20% प्रतिशत कमिशन की एडवांस मांग किया जा रहा था।
कमीशन नहीं देने पर सचिव ने हमारे साथ मारपीट किया और पुलिस ने उल्टे ही हमारे ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया। इस पूरे मामले को लेकर ग्राम प्रधान ने डीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और क्या कुछ आरोप लगाया,देखिए उनके बयान को ।
रिपोर्ट: अखिलानंद तिवारी
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal