Friday , January 3 2025

Shivani Dinkar

किंग खान के बाद सामने आया पवन सिंह का ‘जबरा फैन’

किंग खान के बाद सामने आया पवन सिंह का 'जबरा फैन'

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान की फिल्म ‘फैन’ का गाना ‘मैं तेरा फैन हो गया’ तो आपने सुना ही होगा. यही नहीं बल्कि यह दर्शकों को भी खूब पसंद आया था. ठीक उसी तरह अब हाल ही में भोजपुरी जगत के जाने-माने अभिनेता पवन सिंह के …

Read More »

Box Office : पहले हफ्ते की कमाई में ‘धड़क’ पछाड़ देगी आलिया की पहली फिल्म को

धड़क' कितनी भी धीमी कमाई कर ले, यह तो तय है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की पहले हफ्ते की कमाई को तो पछाड़ ही देगी। आलिया, वरुण धवन स्टारर फिल्म ने पहले हफ्ते में 48 करोड़ रुपए की कमाई की थी। मंगलवार के 5 करोड़ रुपए मिलाकर जाह्नवी-ईशान की 'धड़क' की कुल कमाई 44.19 करोड़ रुपए हो गई है। इसका पहला वीकेंड कमाल का रहा था। सोमवार से मामला बदलता लग रहा है। संडे को फिल्म ने लगभग 14 करोड़ रुपए कमाए थे, सोमवार को यह कमाई एक तिहाई रह गई थी। सोमवार को इसे केवल 5.52 करोड़ रुपए मिले थे। यह गिरावट 60 प्रतिशत है। अच्छी स्थिति में यह गिरावट 40 से 50 फीसद होना थी। फिर भी यह तय है कि पहले हफ्ते की कमाई में ही यह 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी। वैसे शुरुआती तीन दिन में ही इस फिल्म ने अपनी पूरी लागत वसूल ली है। संडे को मिली 13.92 करोड़ रुपए की रकम की बदौलत ईशान-जाह्नवी की फिल्म ने तीन दिन में 33.67 करोड़ रुपए कमाए थे। शुक्रवार को इसे 8.71 करोड़ रुपए मिले थे और शनिवार की कमाई 11.04 करोड़ रुपए थी। यह उम्मीद के मुताबिक कमाई कर रही है। 2235 स्क्रीन्स पर यह रिलीज हुई है, विदेश में इसे 556 स्क्रीन मिली हैं। वर्ल्डवाइड आंकड़ा 2791 स्क्रीन का है। पहले दिन की कमाई की बात करें तो धर्मा प्रोडक्शन में ही बनी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से यह आगे निकली है। आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसी फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। करीब दो घंटे 17 मिनट की 'धड़क' को बनाने में 30 करोड़ रुपए की लागत आई है। बता दें कि फिल्म का अंत बदल दिया गया है। यह 'सैराट' के क्लाइमैक्स से थोड़ा अलग है। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म होने के कारण इसको लेकर अलग ही माहौल है। करीब दो साल से 21 साल की ये लड़की सुर्ख़ियों में है। श्रीदेवी की बेटी होने का प्रेशर और बड़े परदे पर करण जौहर जैसे बड़े बैनर के साथ लॉन्च होना, जाह्नवी कपूर के लिए भी बड़ी चुनौती है। जाह्नवी के साथ फिल्म में ईशान खट्टर लीड रोल में हैं। ईशान का भी हिंदी फिल्मों में ये प्रवेश है। उन्होंने इससे पहले माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में काम किया था। ईशान, शाहिद कपूर की मां के बेटे (दूसरे पिता से) हैं और जाह्नवी के नाम के पीछे श्रीदेवी और बोनी कपूर हैं। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी 'धड़क' की अपनी कोई ओरिजनल कहानी नहीं है क्योंकि ये मराठी की सुपरहिट फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है। रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर ने जिस इश्क़ के अमीरी-गरीबी वाले फ़साने को 'सैराट' में बयां किया था ठीक वैसा है पार्वती यानि जाह्नवी और मधुकर यानि ईशान पेश करेंगे। 'सैराट' में मोहब्बत में बगावत और उसके दुखद अंत को दिखाया गया था, माना जा रहा है करण जौहर की टीम ने उसे बदला नहीं होगा। 'धड़क' में आशुतोष राणा, ऐश्वर्या नारकर और अंकित बिष्ट का भी अहम् रोल है। फिल्म को सेंसर ने 'यू' सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। फिल्म मेट्रो में अच्छा कर सकती है लेकिन उसके लिए गुजरात और राजस्थान से भी अच्छी कमाई होने की उम्मीद है क्योंकि फिल्म में इस भाग का फ्लेवर दिया गया है। लेकिन एक बड़ा ख़तरा ये है कि फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक 'धड़क', 'सैराट' की धड़कनों से बाहर आती नहीं दिखी है। यदि मेकर्स ने इसमें कुछ ट्विस्ट एंड टर्न लाये होंगे और जाह्नवी कपूर की सुर्खियां उनके हुनर को परदे पर लाने में सफ़ल हुई तो ही फिल्म लम्बी रेस का घोड़ा साबित हो सकती है। 'धड़क' के निर्देशक शशांक खेतान ने इससे पहले हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया बनाई थी। साल 2014 में आई वरुण धवन- अलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन नौ करोड़ का कलेक्शन किया था। उसके बाद आई उनकी 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन मिला। धड़क, असल में जाह्नवी नहीं श्रीदेवी के बॉलीवुड में हासिल किये गए स्टारडम की भी परख है। हालांकि बेटी को इस बात का अफ़सोस ज़िंदगी भर रहेगा कि उनकी मां उन्हें पड़े परदे पर देखने के लिए अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है। कपूर परिवार के सहारे जाह्नवी ने अपने को टूटने से तो बचा लिया लेकिन श्रीदेवी के सपने को पूरा करने के लिए अब उन्हें अपनी अग्निपरीक्षा के परिणाम का इंतज़ार है।

धड़क’ कितनी भी धीमी कमाई कर ले, यह तो तय है कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की पहले हफ्ते की कमाई को तो पछाड़ ही देगी। आलिया, वरुण धवन स्टारर फिल्म ने पहले हफ्ते में 48 करोड़ रुपए की कमाई की थी। मंगलवार के 5 करोड़ रुपए मिलाकर जाह्नवी-ईशान की …

Read More »

अविश्‍वास प्रस्‍ताव में भी फीका रहा विपक्ष का रंग, नजर आया भाजपा का मिशन 2019

लोकसभा में तेलुगु देसम पार्टी यानी तेदेपा द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव की पहल के बहाने सरकार के शक्ति परीक्षण की कम, बल्कि विपक्षी एकजुटता प्रदर्शित करने की कवायद कहीं ज्यादा नजर आई। इस दौरान मिशन 2019 की पूरी झलक देखने को मिली। यूं कहें कि लोकसभा चुनाव होने से पहले यह सरकार और विपक्ष का प्री-टेस्ट था। सरकार ने जहां इसका इस्तेमाल अपने काम और अपनी उपलब्धियों के गुणगान के तौर पर किया तो विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। आखिरकार अविश्वास प्रस्ताव बुरी तरह गिर गया। सत्तारूढ़ भाजपा इसमें अच्छे अंकों से पास हुई जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी अपनी एकता की धार नहीं दिखा पाए जिससे सरकार की पेशानी पर कुछ बल डाला जा सके। विपक्ष के पास जरूरी संख्या नहीं अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद से ही स्पष्ट था कि विपक्ष के पास जरूरी संख्या नहीं है। ऐसे में हार या जीत से कहीं ज्यादा इस अविश्वास प्रस्ताव से 2019 के लिए भावी सियासी तस्वीर का खाका दिखा। इससे सभी राजनीतिक दलों को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना मैदान तैयार करने का मौका जरूर मिल गया है। हालांकि कई दलों की स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है कि 2019 में वे किस पाले में रहेंगे, लेकिन राजनीतिक सरगर्मियां जरूर तेज हो गई हैं। देखा जाए तो 2019 की राजनीतिक जंग के लिए विपक्षी खेमा नए दोस्त खोजने में फिलहाल नाकाम दिखा। वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी राजग ने न सिर्फ अपने खेमे को टूटने से बचाया, बल्कि उसने यह भी संकेत दिए कि चुनाव बाद जरूरत पड़ी तो वह नए साथियों को भी जोड़ सकता है।

लोकसभा में तेलुगु देसम पार्टी यानी तेदेपा द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव की पहल के बहाने सरकार के शक्ति परीक्षण की कम, बल्कि विपक्षी एकजुटता प्रदर्शित करने की कवायद कहीं ज्यादा नजर आई। इस दौरान मिशन 2019 की पूरी झलक देखने को मिली। यूं कहें कि लोकसभा चुनाव होने से …

Read More »

मेहसाणा दंगा मामला: हार्दिक को ‘बड़ा झटका’, कोर्ट ने सुनाई 2 साल जेल की सजा

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को बुधवार को बड़ा झटका लगा। भाजपा विधायक के कार्यालय में तोड़फोड़ व आगजनी के 3 साल पुराने मामले में विसनगर गुजरात की स्थानीय अदालत ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, लालजी पटेल व एक अन्य आरोपी को दो - दो साल की सजा व 50-50 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले में 14 अन्य को निर्दोष छोड़ दिया। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान विसनगर विधायक के कार्यालय को हिंसक भीड़ ने निशाना बनाया था, हमले के वक्त विधायक वहां मौजूद नहीं थे। उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले के विसनगर कस्बे में 23 जुलाई 2015 को पाटीदार आरक्षण आंदोलन के चलते रैली का आयोजन किया गया था। इसमें पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल, सरदार पटेल ग्रुप के अध्यक्ष लालजी पटेल व ए के पटेल आदि भी शामिल थे। पाटीदारों को ओबीसी के तहत आरक्षण की मांग के साथ रैली आगे बढ़ती गई तथा भाजपा विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय पर पहुंचकर उग्र हो गई। रैली में शामिल युवकों ने विधायक के कार्यालय में तोड़फोड़ की तथा आग लगा दी। स्थानीय पत्रकार सुरेश वणोले ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, इस घटना के दौरान उसके सिर में भी चोट लगी तथा कैमरे को छीनने का प्रयास किया गया था। गुजरात की बाढ़ में फंसे मोहन भागवत, PM मोदी की यात्रा स्थगित यह भी पढ़ें विसनगर के अतिरिक्त जिला न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई के बाद बुधवार को अपने फैसले में 17 में से 3 आरोपी हार्दिक पटेल, लालजी पटेल व ए के पटेल को दोषी मानते हुए उनहें दो-दो साल की सामान्य कैद की सजा सुनाई, अदालत ने तीनों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जिसमें से दस हजार शिकायतकर्ता पत्रकार को, हमले के दौरान जिस कार को आग लगाई उसके मालिक को एक लाख रुपये तथा 40 हजार रुपये भाजपा विधायक को दिए जाने हैं। गौरतलब है कि घटना के वक्त भाजपा विधायक ऋषिकेश व दोषी पाए गए हार्दिक पटेल मौके पर मौजूद नहीं थे। सरकारी वकील चंदनसिंह राजपूत ने बताया कि तोड़फोड़ व आगजनी के इस मामले में 17 में से 14 आरोपियों को निर्दोष छोड़ दिया लेकिन तीन आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 147,148,149 तथा 427 व 435 के तहत दोषी मानते हुए दो दो साल की सादी कैद की सजा सुनाई है। गुजरात में कांग्रेस को एक और झटका, शंकर सिंह वाघेला के बेटे ने थामा BJP का दामन यह भी पढ़ें हार्दिक का सोशल मीडिया पर पोस्ट सजा सुनाए जाने से पहले हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने समर्थकों से अपील की थी कि अदालत जो भी फैसला सुनाए वे शांति बनाए रखें। सजा सुनाने के बाद पाटीदार नेता व कांग्रेस विधायक ललित वसोया ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए हार्दिक व अन्य को फंसाने का आरोप लगाया। अदालत के फैसले को स्वीकारने के साथ उन्होंने इसे हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही। जबकि हार्दिक के पूर्व साथी दिनेश बामणिया व वरुण पटेल ने कहा कि पाटीदार आंदोलन के मामले में अदालत का जो भी फैसला आया है, उसके बाद वह समाज हित के लिए लड़ते रहेंगे तथा फैसले को उच्च अदालत में चुनौती देना चाहिए। चर्चा है कि हार्दिक, लालजी व एके पटेल इसी अदालत को अर्जी देकर उसके फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने के लिए पांच से दस दिन का समय देने के साथ गिरफ्तारी पर रोक की मांग कर सकते हैं। भाजपा विधायक ने किया फैसले का स्वागत फैसला आने के बाद भाजपा विधायक ऋषिकेश पटेल ने कहा कि विसनगर अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय का फैसला स्वागत योग्य है, घटना के वक्त में अपने कार्यालय में नहीं था। तोड़फोड़ व आगजनी की सूचना मुझे बाद में मिली। वहीं हार्दिक पटेल संयोजक पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति ने अदालत का फैसला आने के बाद ट्वीटर पर पोस्ट किया, 'विसनगर किसी भी मुश्किल को उसके बनाए गए लेवल पर हल नहीं किया जा सकता, उस मुसीबत को उस लेवल से ऊपर उठने पर ही हल किया जा सकता है। इंकलाब जिंदाबाद।' 25 अगस्त से आमरण अनशन की तैयारी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आगामी 25 अगस्त से आमरण अनशन की तैयारी कर रहे हैं, अदालत के फैसले के बाद हार्दिक को तगड़ा झटका लगा है। तीन साल पहले अहमदाबाद के जिस जीएमडीसी मैदान पर लाखों पाटीदारों की मौजूदगी में महारैली का आयोजन किया गया था, उसी मैदान पर यह अनशन होना है। हार्दिक व उसके साथियों की तैयारी विसनगर मामले में जल्द से जल्द सजा पर हाईकोर्ट से रोक लगवा कर जमानत हासिल करना है। गौरतलब है कि बीते तीन साल में हार्दिक के अधिकांश साथी उनका साथ छोड़ चुके हैं, कुछ आंदोलनकारी कांग्रेस में तो कुछ भाजपा में शामिल हो चुके हैं जबकि दिलीप साबवा व अन्य अलग पाटीदार आरक्षण आंदोलन चला रहे हैं।

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को बुधवार को बड़ा झटका लगा। भाजपा विधायक के कार्यालय में तोड़फोड़ व आगजनी के 3 साल पुराने मामले में विसनगर गुजरात की स्थानीय अदालत ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, लालजी पटेल व एक अन्य आरोपी को दो – दो साल की सजा व 50-50 …

Read More »

इंस्टाग्राम पर कोहली की एक फोटो की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

क्रिस्टियानो रोनाल्डो, 136 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट की कीमत- USD 750,000 (लगभग 5.16 करोड़ रुपए) 2. नेमार, 100 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट की कीमत- USD 600,000 3. लियोनेल मेसी, 97.2 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट की कीमत- USD 500,000 4. डेविड बेकहम, 49.7 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट की कीमत- USD 300,000 5. गेरेथ बेल, 35.4 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट की कीमत- USD 185,000 6. ज्लाटन इब्राहिमोविच, 34.5 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट की कीमत- USD 175,000 7. लुईस सुआरेज, 29.2 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट की कीमत- USD 150,000 8. कॉनर मैक्ग्रेगर, 24.5 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट की कीमत- USD 125,000 9. विराट कोहली, 23.2 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट की कीमत- USD 120,000 (लगभग 83 लाख रुपये) 10. स्टीफन करी, 21.3 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट की कीमत- USD 110,000 11. फ्लॉयड मेवेदर, 20.8 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट की कीमत- USD 107,000

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. 29 साल के विराट ने 2018 के इंस्टाग्राम स्पोर्ट्स रिच लिस्ट (समृद्ध सूची) में नौवें स्थान पर रहते हुए अमेरिकी बास्केटबॉल सुपरस्टार स्टीफन करी और रिटायर्ड दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर को पीछे छोड़ दिया …

Read More »

कमर की चोट के साथ एम्बाप्पे ने खेला FIFA वर्ल्ड कप फाइनल

फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे ने खुलासा किया है कि उन्होंने कमर में चोट के साथ विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल खेला था. फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका को दिए इंटरव्यू में 19 साल के एम्बाप्पे ने कहा कि रूस में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से तीन दिन पहले उसकी रीढ़ की हड्डियों में से तीन खिसक गई थीं. फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर खिताब जीता. उन्होंने कहा, ‘मैं विरोधियों को इसकी भनक नहीं लगने देना चाहता था, वरना वे मेरी कमर को निशाना बनाते.’ गोल्डन बॉल विजेता मोड्रिक (क्रोएशियाई कप्तान) और 'यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' फ्रांस के एम्बाप्पे एम्बाप्पे ने कहा, ‘हमने फाइनल में भी इसे छिपाये रखा.’ एम्बाप्पे ने फाइनल में एक गोल समेत टूर्नामेंट में चार गोल कर विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार जीता. वह पेले के बाद विश्व कप में दो या अधिक गोल करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने.फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे ने खुलासा किया है कि उन्होंने कमर में चोट के साथ विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल खेला था. फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका को दिए इंटरव्यू में 19 साल के एम्बाप्पे ने कहा कि रूस में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से तीन दिन पहले उसकी रीढ़ की हड्डियों में से तीन खिसक गई थीं. फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर खिताब जीता. उन्होंने कहा, ‘मैं विरोधियों को इसकी भनक नहीं लगने देना चाहता था, वरना वे मेरी कमर को निशाना बनाते.’ गोल्डन बॉल विजेता मोड्रिक (क्रोएशियाई कप्तान) और 'यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' फ्रांस के एम्बाप्पे एम्बाप्पे ने कहा, ‘हमने फाइनल में भी इसे छिपाये रखा.’ एम्बाप्पे ने फाइनल में एक गोल समेत टूर्नामेंट में चार गोल कर विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार जीता. वह पेले के बाद विश्व कप में दो या अधिक गोल करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने.

फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे ने खुलासा किया है कि उन्होंने कमर में चोट के साथ विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल खेला था. फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका को दिए इंटरव्यू में 19 साल के एम्बाप्पे ने कहा कि रूस में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से तीन दिन पहले उसकी रीढ़ …

Read More »

रिकॉर्ड स्तर पर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 36880 के पार खुला

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की है. हालांकि शुरुआती कारोबार में इसमें हल्की बढ़त नजर आ रही है. वैश्व‍िक बाजार से मिले संकेतों के बूते बुधवार को सेंसेक्स 63.66 अं‍क बढ़कर 36,888.76 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी ने 1.75 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11,132.55 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है. हालांकि सपाट शुरुआत करने के बाद भी बाजार अपने रिकॉर्ड स्तर पर बना हुआ है. शुरुआती कारोबार में ऑटो कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. निफ्टी-50 पर हीरो मोटो कॉर्प और बजाज ऑटो समेत अन्य कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ, तेल कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, मंगलवार की बात करें तो शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत करने के बाद बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर हुआ. मंगलवार को सेंसेक्स 106.50 अंक बढ़कर 36,825.10 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 49.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,134.30 के स्तर पर बंद हुआ. रुपये की सपाट शुरुआत: इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को रुपये ने सपाट शुरुआत की है. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 68.96 के स्तर पर खुला है. इससे पहले मंगलवार को भी यह 68.94 इसी स्तर पर था.

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की है. हालांकि शुरुआती कारोबार में इसमें हल्की बढ़त नजर आ रही है. वैश्व‍िक बाजार से मिले संकेतों के बूते बुधवार को सेंसेक्स 63.66 अं‍क बढ़कर 36,888.76 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी ने 1.75 अंकों …

Read More »

ITR भरने के लिए बचे सिर्फ 6 दिन, नहीं भरा तो लगेगी भारी पेनल्टी

इसके लिए आपको अपनी आय से जुड़े सभी दस्तावेज जमा कर लेने चाहिए. इसके साथ ही आपको होम लोन, बैंक इंटरेस्ट सर्ट‍िफिकेट और फॉर्म 16 समेत सभी दस्तावेज इकट्ठे कर लेने चाहिए. इन दस्तावेजों के आधार पर आप आसानी से आईटीआर ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं. आईटीआर 1 में कैसे भरें सैलरी डिटेल: अगर आप वेतनभोगी हैं, तो आपको आईटीआर 1 फॉर्म अथवा सहज भरना होगा. इसमें आप अपनी सैलरी डिटेल फॉर्म 16 की मदद से आसानी से भर सकते हैं. आपको ज्यादातर डिटेल इसमें मिल जाती हैं. इसके अलावा अपनी सैलरी स्ल‍िप की मदद भी आप इसमें ले सकते हैं. हालांकि याद रख‍िये कि आपको 31 जुलाई तक रिटर्न भरना अनिवार्य है. इसके बाद एक दिन की भी देरी आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है.

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आख‍िरी तारीख 31 जुलाई है. अगर आप टैक्स के दायरे में आते हैं, तो अगले 6 दिनों के भीतर अपना आईटीआर फाइल कर लेना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आय कर विभाग आप पर पेनल्टी लगा सकता है. यह पेनल्टी 1 हजार रुपये से …

Read More »

पहले से पता था पाकिस्‍तान चुनाव में बहेगा खून, पेशावर में 1000 कफन हैं तैयार!

पाकिस्‍तान में आम चुनाव किसी 'जंग' से कम नहीं होता है। प्रचार के दौरान चुनावी रैली में कब हमला हो जाए कहा नहीं जा सकता। रैली में लोगों के बीच खड़ा आत्‍मघाती हमलावर कब ब्‍लास्‍ट कर दे पता नहीं चलता। इस बार भी आम चुनाव के प्रचार के दौरान ऐसे कई हमले देखने को मिले। ये हमले मतदान के दिन भी जारी है। बलूचिस्‍तान के क्‍वेटा में मतदान के दौरान एक जबरदस्‍त बम धमाका हुआ, जिसमें काफी लोगों की जान चली गई है। अन्‍य देशों के लिए ये चौंकाने वाला हमला हो सकता है, लेकिन पाकिस्‍तान की आवाम और प्रशासन के लिए इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। दरअसल, पाक प्रशासन को ऐसे हमलों का अंदेशा था, इसलिए पेशावर में पहले से ही 1000 कफन की व्‍यवस्‍था कर दी गई थी। पेशावर के डिप्टी कमिश्नर इमरान हामिद शेख ने एक पाकिस्‍तानी अखबार को बताया कि उन्होंने मतदान दिवस के लिए पहले से ही 1000 कफन (दफन करने की जगह) की व्यवस्था कर रखी है। उन्‍होंने कहा, 'हम आशा करते हैं कि मतदान शांतिपूर्वक हों, लेकिन हम आपात स्थिति से निपटने के लिए भी तैयार हैं।' साथ ही इमरान ने बताया कि अफगान शरणार्थियों को भी 25 जुलाई को अपने कैंपों में ही रहने के लिए कहा गया है। हवाई फायरिंग, ब्‍लैक शीशे और अपंजीकृत गाडि़यों के पेशावर में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पाकिस्‍तान में आम चुनाव किसी ‘जंग’ से कम नहीं होता है। प्रचार के दौरान चुनावी रैली में कब हमला हो जाए कहा नहीं जा सकता। रैली में लोगों के बीच खड़ा आत्‍मघाती हमलावर कब ब्‍लास्‍ट कर दे पता नहीं चलता। इस बार भी आम चुनाव के प्रचार के दौरान ऐसे …

Read More »

मतदान के दौरान पाकिस्तान के क्वेटा में आत्मघाती हमला, 25 की मौत, 30 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में हुए धमाके में करीब 25 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। यह धमाका क्वेटा के पूर्वी बायपास के निकट हुआ। जिओ न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। मरने वालों में तीन पुलिसकर्मी, दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को क्वेटा में पूर्वी बायपास के निकट एक पोलिंग बूथ के बाहर यह आत्मघाती धमाका हुआ जिसमें पुलिसकर्मी सहित करीब 25 लोगों की मौत हो गई। बचावकर्मियों ने बताया कि धमाका पेट्रोलिंग में तैनात एक पुलिस की गाड़ी में हुआ। बताया कि आत्मघाती हमलावर पोलिंग बूथ के अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था लेकिन उसे बाहर ही पुलिसकर्मियों ने रोक लिया जिसके बाद उसने बूथ के बाहर ही खुद को उड़ा लिया। सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा जहां से एक विस्फोटक ग्रेनेड बम बरामद किया गया। डीआईजी अब्दुल रज्जाक चीमा ने कहा कि घायलों को संदेमान प्रांतीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है। पहले से पता था पाकिस्‍तान चुनाव में बहेगा खून, पेशावर में 1000 कफन हैं तैयार! यह भी पढ़ें इमरान कान ने की कड़ी निंदा हमारे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने के लिए पाकिस्तान के दुश्मनों के द्वारा क्वेटा में आतंकी हमला निंदनीय है। मारे गए निर्दोष लोगों के बारे में सुनकर बेहद दुखी हूं। पाकिस्तानियों को अपने वोट के माध्यम से एक मजबूत सरकार बनाकर आतंकवादी मंसूबों को हराना होगा।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में हुए धमाके में करीब 25 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। यह धमाका क्वेटा के पूर्वी बायपास के निकट हुआ। जिओ न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। मरने वालों में तीन पुलिसकर्मी, दो बच्चे भी …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com