Thursday , May 15 2025
अवैध मदरसा और मस्जिद कार्रवाई के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चलती हुई

सीमा पर बुलडोज़र चला, आंकड़ों ने चौंकाया

नेपाल सीमा के पास योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, कई अवैध ढांचे जमींदोज

अवैध मदरसा और मस्जिद कार्रवाई बुधवार को एक बार फिर सुर्खियों में रही, जब उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल से सटे जिलों में स्थित अवैध धार्मिक ढांचों पर सख्त रुख अपनाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महराजगंज, श्रावस्ती व बहराइच में बुधवार को चार अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। इससे पहले तक 225 मदरसे, 30 मस्जिदें, 25 मजारें और 6 ईदगाहों पर बुलडोज़र चलाया जा चुका है।

यह कदम उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध कब्जों, विशेषकर शासकीय भूमि पर बने बिना अनुमति धार्मिक स्थलों के खिलाफ सरकार की नीति का हिस्सा है। इंडो-नेपाल बॉर्डर से 10 किलोमीटर के दायरे में चल रही यह कार्रवाई अब रुकने का नाम नहीं ले रही।

जिलावार कार्रवाई: आंकड़े चौंकाने वाले

प्रदेश सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक श्रावस्ती जिले में सर्वाधिक 110 अवैध मदरसे तोड़े जा चुके हैं। सिद्धार्थनगर में 35, बलरामपुर में 30, और महराजगंज में 29 मदरसे अवैध पाए गए हैं। इसी तरह मस्जिदों की बात करें तो महराजगंज और सिद्धार्थनगर में 9-9, बहराइच में 8, और अन्य जिलों में भी क्रमिक कार्रवाई हुई है।

बुधवार को की गई कार्रवाई:

  • महराजगंज: फरेंदा तहसील के सेमरहनी गांव और नौतनवा के जुगौली गांव में दो अवैध मदरसे गिराए गए।
  • श्रावस्ती: भिनगा तहसील के कलीमपुरवा रामपुर जब्दी में अवैध मदरसे को ध्वस्त किया गया।
  • बहराइच: सरकारी वन भूमि पर स्थित एक मजार से कब्जा हटाया गया।

नीति और नीयत: सरकार का रुख स्पष्ट

योगी सरकार का यह अभियान न केवल कानून व्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में कदम है, बल्कि सीमावर्ती इलाकों में कट्टरता व संभावित गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने की रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं इस कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण, चाहे वह धार्मिक हो या निजी, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आंकड़े एक नजर में:

जनपदमदरसामस्जिदमजारईदगाह
महराजगंज29971
सिद्धार्थनगर35900
बलरामपुर300101
श्रावस्ती110152
बहराइच13821
लखीमपुर खीरी8211
पीलीभीत0100
कुल22530256
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com