Friday , December 20 2024
सीएम योगी अयोध्या दर्शन, श्रीरामलला आरती, हनुमानगढ़ी मंदिर, संकट मोचन हनुमानगढ़ी पूजा, राम मंदिर निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री का अयोध्या दौरा, श्रीराम मंदिर ट्रस्ट कार्य, योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा,CM Yogi Ayodhya Darshan, Shri Ram Lala Aarti, Hanumangarhi Temple, Sankat Mochan Hanumangarhi Puja, Ram Mandir Construction Work, CM Yogi Ayodhya Visit, Shri Ram Mandir Trust Work, Yogi Adityanath Ayodhya Visit,
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

अयोध्या:एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम,जानें क्या कहा?

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले संकट मोचन हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजा की। मुख्यमंत्री ने यहां प्रदेशवासियों के सुख-शांति की कामना की और संकट मोचन हनुमान जी से आशीर्वाद लिया। इसके बाद, सीएम योगी ने श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई, आरती उतारी और राम मंदिर परिसर की परिक्रमा की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति और आने वाले योजनाओं के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण के कार्यों में तेजी लाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को सराहा।

मुख्यमंत्री योगी का यह अयोध्या दौरा दिसंबर महीने का दूसरा दौरा था। इससे पहले, 5 दिसंबर को उन्होंने 43वें रामायण मेले का उद्घाटन किया था। सीएम योगी के स्वागत के लिए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। रामकथा पार्क हेलीपैड पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंदिर निर्माण से जुड़े कार्यों की समीक्षा की और राज्य की समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com