लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त कार्रवाई और लगातार मॉनीटरिंग के चलते बहराइच में हालात को नियंत्रित कर लिया गया है। उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमों ने तेजी से कार्रवाई की है।
सीएम योगी ने घटना के बाद तुरंत उच्च अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर भेजा। एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश, गृह सचिव संजीव गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पर पहुँचकर स्थिति को संभाला। बहराइच में अब तक 52 उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका है, और घटना के संबंध में दो नई एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।
बहराइच को नौ सेक्टर में विभाजित कर इन इलाकों में पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अधिकारी दो शिफ्टों में तैनात हैं और लगातार गश्त कर रहे हैं। प्रभावित इलाकों में बैरियर लगाए गए हैं, जिससे आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
यह भीं पढ़े: दो छात्रों के बीच हुई मारपीट,एक छात्र गंभीर रूप से घायल
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें प्रभावितों की मदद के लिए राहत किट प्रदान की जा रही हैं। राजस्व टीम भी नुकसान का सर्वे कर रही है ताकि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मिल सके।
अतिरिक्त इंटेलिजेंस टीम का गठन
एडीजी लॉ एंड आर्डर ने कहा कि उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त इंटेलिजेंस टीम का गठन किया गया है। उपद्रवियों की आपराधिक हिस्ट्री को खंगालने का काम तेजी से किया जा रहा है। संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
सोशल मीडिया पर नजर
पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से भी अराजकतत्वों पर नजर रख रही है। सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति का असर दिखाई दे रहा है, जिससे बहराइच में शांति व्यवस्था को कायम रखा गया है।
मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार इस मामले की निगरानी कर रही हैं, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal