Sunday , November 24 2024
बड़ी खबर

बहराइच: CO महसी रूपेंद्र गौड़ को हटाया गया, रवी खोखर को सौंपा नया चार्ज

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा में शामिल 52 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बहराइच पुलिस ने इस मामले में दो मुकदमे और दर्ज किए हैं। हिस्ट्री खंगालने के लिए एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस टीम लगायी गयी है तो वहीं उपद्रवियों के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को खंगालने के साथ उनके मुकदमों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

बहराइच हिंसा मामले के तहत महसी के सीओ रूपेंद्र गौड़ को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब रामपुर के सीओ रवी खोखर को महसी का चार्ज सौंपा गया है।

जानकारी के अनुसार, यह निर्णय हाल ही में बहराइच में हुई हिंसा के बाद लिया गया। हिंसा की घटनाएं रूपेंद्र गौड़ के इलाके में हुई थीं, जिसके चलते उन्हें हटाने का कदम उठाया गया।

नए सीओ रवी खोखर को चुनौतीपूर्ण समय में कार्यभार संभालने का अवसर मिला है। उम्मीद की जा रही है कि वे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और स्थानीय निवासियों के साथ संवाद को बेहतर बनाने में सफल होंगे।

इस बदलाव के बाद, प्रशासन की नजर अब स्थानीय समस्याओं और कानून व्यवस्था पर रहेगी, ताकि बहराइच के लोगों में विश्वास बहाल किया जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com