Thursday , December 19 2024
हृदय रोग विशेषज्ञ की कमी, Medical College heart doctor, Bahraich heart disease patients, बहराइच में हृदय रोग की समस्या, Heart disease patients Bahraich, बहराइच जिला अस्पताल हृदय रोग इलाज, Bahraich heart attack cases, मरीजों को इलाज में कठिनाई, Medical College specialists, Heart treatment Bahraich,
प्राचार्य डॉ संजय खत्री

बहराइच: हृदय रोग विशेषज्ञ के अभाव में मरीजों का इलाज हो रहा प्रभावित

बहराइच: जिले के मेडिकल कॉलेज में पिछले छह वर्षों से हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हो पाई है। इस कमी के कारण जिले में बढ़ते हृदय रोगियों की संख्या को देखते हुए उन्हें इलाज में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के मौसम में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या में इजाफा हो जाता है, और ऐसे में मरीजों को जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ के न होने से कठिनाई होती है।

जिला अस्पताल के प्राचार्य ने इस स्थिति को लेकर शासन को पत्र भी लिखा है, जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग की गई है। हालांकि, फिलहाल जिले में हृदय रोग विशेषज्ञ की कमी के चलते मरीजों का इलाज फिजिशियन या अन्य डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है, जो कि सही परिणाम नहीं दे पा रहा है। इसके कारण कई मरीजों को गंभीर स्थिति में लखनऊ रेफर किया जाता है, और कई बार जान भी चली जाती है।

इससे पहले जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मलय श्रीवास्तव की तैनाती थी, लेकिन मेडिकल कॉलेज में तब्दील होने के बाद उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया था। तब से लेकर अब तक जिले में हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हो पाई है। मरीजों को अब प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है, जहां इलाज की फीस भी काफी अधिक है। गरीब मरीज इलाज के खर्चे के बारे में सोचते हैं और कई बार इलाज से वंचित रह जाते हैं।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शासन को विशेषज्ञ की तैनाती के लिए पत्र लिखा है और जल्द ही इस समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com