बहराइच जिले में जंगल भ्रमण के लिए जा रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे एक युवती की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।”
बहराइच। जिले में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें एक युवती की मौत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह 11:30 बजे के आसपास घटी, जब एक परिवार की कार जंगल भ्रमण के लिए जा रही थी। कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत नईबस्ती निधिपुरवा के निवासी 19 वर्षीय गुंजा अपने भाई और भतीजे सहित छह लोगों के साथ कार में सवार होकर कतर्नियाघाट जंगल की ओर जा रहे थे।
जैसे ही वे मुर्तिहा रेंजरी के पास पहुंचे, कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में गुंजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद कोतवाली मुर्तिहा के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने गुंजा को मृत घोषित कर दिया। अन्य पांच घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ हत्या अपडेट: सनसनीखेज वीडियो में बस्ती वालों को ठहराया हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक, सभी लोग एक ही परिवार से थे और यह दुखद हादसा नया साल मनाने के दौरान हुआ। हादसे की जांच जारी है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal