Wednesday , February 19 2025
मौके पर आग बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी

बहराइच: प्लाई वुड की दुकान में लगी आग, दो करोड़ का नुकसान

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के लखनऊ मार्ग स्थित कृष्णा प्लाई और हार्डवेयर शोरूम में मंगलवार रात शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग की सूचना सुबह तीन बजे पड़ोसी द्वारा दी गई, जिसके बाद पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल विभाग ने पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग से शोरूम को लगभग दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

घटना को लेकर जानकारी देते हुए जिला अग्निशमन अधिकारी विशाल रामानुज गौड़ ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। शोरूम के शटर का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम होने के कारण उसे खोलने में काफी समय लगा, जिससे आग बुझाने में देरी हुई। आग पर काबू पाने के लिए बहराइच और आसपास के क्षेत्रों से दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

दमकल विभाग की ओर से अग्निशमन अभियान:
शुरुआत में, जिला मुख्यालय के पांच दमकल वाहन और तहसील से दो वाहन आग बुझाने के लिए पहुंचे। इसके अलावा, कैसरगंज और नानपारा से भी अतिरिक्त दमकल वाहन मंगवाए गए। आग इतनी तेज थी कि उसे बुझाने में काफी वक्त लगा। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

शोरूम मालिकों का बयान:
शोरूम के मालिक आशीष अग्रवाल और नवनीत अग्रवाल ने बताया कि आग लगने के बाद लगभग दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। तीन दिन पहले ही उनके शोरूम में छह हजार प्लाई वुड की छटाई आई थी, जिनमें से अधिकांश जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनके व्यवसाय को भारी क्षति हुई है।

पुलिस और प्रशासन की उपस्थिति:
कोतवाली देहात पुलिस के अपराध निरीक्षक आलोक सिंह, पंकज यादव और मुकेश यादव समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और स्थिति को नियंत्रण में किया।


प्लाई वुड शोरूम में लगी आग ने बहराइच में व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय दमकल विभाग और पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए तत्परता से काम किया, हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि नुकसान हुआ। आग की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com