बहराइच,फखरपुर। जिले के फखरपुर थाने पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोरी गैंग का खुलासा किया है। इनके पास से चोरी की पांच बाइक के साथ मोबाइल, नेपाली और भारतीय मुद्रा भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने फखरपुर पुलिस को बाइक चोरों के गैंग के सक्रिय होने की सूचना दी।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, वरिष्ठ उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, उप निरीक्षक राज नारायण त्रिपाठी, सूर्याकांत चौबे, रवि यादव, अवधेश कुमार वर्मा, शशिकांत गुप्ता समेत अन्य की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोठवल कला गांव में दबिश दी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से चोरी की पांच बाइक बरामद की गई। जबकि बाइक चोरी के मामले में सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिहुडी निवासी शिवम सिंह, अनुराग सिंह, गोंडा जिले के कटरा थाना क्षेत्र के कटरा बाजार नाऊ टोला निवासी नसीर अहमद मांझा गांव निवासी उमेश कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया।
सभी के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद सभी बाइक को सीज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि छह मोबाइल, 8400 रूपये भारतीय और 75 रूपये नेपाली बरामद हुआ है।
रिपोर्ट: डॉ. डीके. उपाध्याय
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal