बहराइच जिले के रामगांव इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। नायब तहसीलदार के सरकारी वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक वाहन में फंस गया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी।
लगभग 30 किलोमीटर तक युवक का शव वाहन में फंसा घसीटता रहा, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना का विवरण:
पयागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर के निवासी नरेंद्र कुमार गुरुवार को अपनी भांजी को लखीमपुर छोड़ने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। देर रात रामगांव के चौपाल सागर के पास नायब तहसीलदार के वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में नरेंद्र गाड़ी के नीचे फंस गए।
चौंकाने वाली बात यह रही कि चालक ने वाहन रोकने की बजाय गाड़ी दौड़ाई, और 30 किलोमीटर तक शव को घसीटते हुए नानपारा तहसील तक ले गया। जब वहां गाड़ी रोकी गई, तब तक युवक के शरीर के चीथड़े उड़ चुके थे।

पुलिस की कार्रवाई:
रामगांव थाने के प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। नायब तहसीलदार का वाहन इस हादसे में शामिल है, और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस हृदयविदारक घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
रिपोर्ट: डॉ. डी. के. उपाध्याय