“बहराइच जिले में ट्रैफिक पुलिस ने एक वाहन पर अधिक सवारी होने के आरोप में चालान किया और बाद में इंडीगेटर न देने का आरोप लगाकर चालक को पीट दिया। पुलिस की गुंडागर्दी से नाराज महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ हाथपाई की। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।”
बहराइच। जिले में ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी ने एक विवाद को जन्म दिया, जिसमें एक वाहन चालक को पिटाई का सामना करना पड़ा। घटना सोमवार की है, जब ग्राम पंचायत गंगापुर के कुछ लोग मरीमाता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। वाहन में अधिक सवारी होने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस ने पहले चालक का एक हजार रुपये का चालान काटा। इसके बाद, जब वाहन चालक ने अपनी यात्रा जारी रखी, तो पुलिस ने इंडीगेटर न देने का आरोप लगाकर वाहन को रोक लिया और चालक की जमकर पिटाई की।
यह भी पढ़ें :लखनऊ: चाकू के साथ चौकी में रील बनाने वाली महिला गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस ने न केवल चालक को पीटा, बल्कि महिलाओं से भी अभद्रता की। इस पर नाराज महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ हाथपाई की। बाद में दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया और मामले की जांच शुरू की गई। वाहन स्वामी प्रियेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर पूरी घटना की जानकारी दी है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने र