Wednesday , April 30 2025
बहन की शादी और दसवां संस्कार से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा

लखीमपुर में बाइकों की टक्कर में दो की मौत, दो महिलाएं घायल

लखीमपुर खीरी।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइकों की टक्कर में दो की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक युवक अपनी बहन की शादी का कार्ड देने जा रहा था और दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति ससुर के दसवां संस्कार से लौट रहा था।

हादसे में लुकुपारा गांव निवासी अशोक सिंह और महेवागंज निवासी अमन (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अशोक की पत्नी उमा देवी और अमन की मां उर्मिला देवी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read it also : शिक्षक संघ बैठक में पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग तेज

अशोक सिंह अपनी पत्नी उमा देवी के साथ भाई कुआं थाना मैगलगंज क्षेत्र स्थित अपने ससुर नरेश सिंह के दसवां संस्कार से लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही दूसरी बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। अशोक सिंह खेती-बाड़ी करके परिवार का गुज़ारा करते थे। उनका बेटा रोशन सिंह नोएडा में नौकरी करता है और हाल ही में 20 दिन पहले ही अपने माता-पिता से मिलने घर आया था। बेटे ने बताया कि उन्हें यह कभी नहीं लगा था कि यह उनकी पिता से आखिरी मुलाकात होगी।

दूसरी ओर, अमन अपनी मां उर्मिला देवी को लेकर मितौली के रातहरी गांव स्थित ननिहाल जा रहा था। बहन छोटी निषाद की 9 मई को शादी तय हुई थी, और स्थानीय रिवाज के अनुसार, सबसे पहले शादी का कार्ड ननिहाल पक्ष को दिया जाता है। इस कार्य के दौरान अमन की भी हादसे में मौत हो गई। अमन मछली पालन का कार्य करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। पिता राकेश कुमार के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी।

स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com