Thursday , December 19 2024
Good Governance Week Workshop, Ballia Administration Workshop, CDO Ojaswi Raj, Public Welfare Schemes Ballia, Administrative Reforms Ballia, Grievance Redressal Ballia, Prime Minister Kisan Samman Nidhi Application, Chief Minister Kanya Sumangala Yojana Ballia, Ration Card Pension Redressal Workshop,सुशासन सप्ताह कार्यशाला, बलिया प्रशासन कार्यशाला, सीडीओ ओजस्वी राज, जनकल्याणकारी योजनाएं बलिया, प्रशासनिक सुधार बलिया, शिकायत निस्तारण बलिया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आवेदन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बलिया, राशन कार्ड पेंशन निस्तारण कार्यशाला,
अधिकारियों संग बैठक करते सीडीओ

बलिया: ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यशाला का आयोजन, सीडीओ ने दिये निर्देश

बलिया: मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा संचालित सुशासन सप्ताह अभियान के तहत आयोजित की गई। यह अभियान 19 से 24 दिसंबर 2024 तक चलाया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन से सुशासन को बढ़ावा देना है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे आईजीआरएस के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदनों जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राशन कार्ड, पेंशन और अन्य प्रमाण पत्रों का निस्तारण समय पर करने के निर्देश दिए।

सीडीओ ने अधिकारियों से कहा कि पोर्टल पर प्राप्त आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र सहित जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, जनशिकायतों के समाधान पर सफलता की कहानी भी पोर्टल पर अपलोड की जाए। इस कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com