बलिया। ख़बर बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र की है, जहां भाजपा नेता अजय सिंह पर सरकारी जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है। जमीन की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है।
इसे लेकर नगरा निवासी शिकायतकर्ता सुमित कुमार ने डीएम-एसपी से लगायत मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी राजनीतिक दवाब के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है। बताया कि अजय सिंह नरहीं के रहने वाले हैं, उनके द्वारा नगरा में सरकारी जमीन जो खेल का मैदान है, को गलत तरीके से कब्जा किया जा रहा है। अजय सिंह को भाजपा नेता व भू माफिया बताया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जमीन को कब्जा करने की नियत से अजय सिंह द्वारा हाई स्कूल की मान्यता लेना चाहते थे। जब फाइल का सत्यापन विभाग ने कराया तो खुलासा यह हुआ कि मान्यता की फाइल में लगी जमीन के कागजात खेल के मैदान से पहले से ही अंकित है। इसके बाद विभाग ने मान्यता की फाइल रिजेक्ट कर दिया।
इस मामले में रसड़ा तहसीलदार ने कब्जा की गई जमीन को खाली करने के साथ-साथ डेढ़ करोड़ का क्षतिपूर्ति जुर्माना भी लगाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस मामले पर अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है। इसे लेकर सुमित कुमार ने एक बार फिर डीएम और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal