Sunday , January 12 2025
बलिया दुकानदार धरना, बुल्डोजर कार्रवाई, पटरी दुकानदार विरोध, बुद्धि-शुद्धि यज्ञ बलिया, स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दुकान तोड़ने की कार्रवाई, बलिया प्रशासन, बलिया हवन यज्ञ, जिला प्रशासन के खिलाफ धरना, दुकानदारों का आंदोलन, Uttar Pradesh protest, Ballia shopkeepers protest, Bulldozer action, Swarnidhi Scheme, Ballia District administration,बलिया दुकान तोड़ना, दुकानदार धरना, बुल्डोजर विरोध प्रदर्शन, स्वनिधि योजना लोन, दुकान पुनः स्थापित करने की मांग, बलिया में हवन यज्ञ, प्रशासन के खिलाफ दुकानदार आंदोलन, पुलिस बलिया, स्वनिधि योजना विवाद, Ballia shop demolition, Ballia protest, shopkeepers protest, Ballia District bulldozer action,
धरना देते हुए पटरी दुकानदार

बलिया: बुल्डोजर कार्रवाई और दुकानों की तोड़फोड़ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बलिया। जिले में पटरी दुकानदारों ने बिना उचित स्थान आवंटित किए जिला प्रशासन द्वारा उनके दुकानों पर बुल्डोजर की कार्रवाई का विरोध करते हुए चौथे दिन भी धरना जारी रखा है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को पुनः स्थापित करने और इस कार्रवाई को तुरंत बंद करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों के सद्बुद्धि के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ और हवन-पूजन भी किया। उनका कहना है कि पिछले 60 सालों से वे अपनी दुकान चला रहे थे, लेकिन पहली बार उनकी दुकानों को बुल्डोजर से तोड़ा गया है, जो कि उनके लिए असहनीय है।

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वनिधि योजना के तहत उन्हें 80-80 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें, लेकिन जिला प्रशासन उन्हीं लाभार्थियों को बिना उचित स्थान दिए उनकी दुकानों को तोड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि इस कार्रवाई से उनका जीवन और रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।

दुकानदारों ने यह भी कहा कि यदि उनकी जान को कोई नुकसान होता है, तो वे अपनी लाश को डीएम आवास के सामने दफन करने की धमकी दे रहे हैं ताकि डीएम की आत्मा को शांति मिले। दुकानदारों का यह आंदोलन अब तीव्र हो गया है, क्योंकि उन्हें महसूस हो रहा है कि प्रशासन उनके साथ अत्याचार कर रहा है। उनका यह भी कहना है कि बलिया संसदीय क्षेत्र को बनारस से बड़ा माना जाता है और यहां भी दुकानदारों को उचित स्थान आवंटित किया जाए, जैसा कि बनारस में ओवरब्रिज के नीचे दुकानदारों को आवंटित किया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com